ऋषभ पंत को लेकर आया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप समेत इस दौरे से भी हुए बाहर

Published - 24 Jul 2025, 01:29 PM | Updated - 24 Jul 2025, 01:40 PM

Rishabh pant को लेकर आया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड दौरे के बाद एशिया कप समेत इस दौरे से भी हुए बाहर

Rishabh Pant : भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए, लेकिन, इस दौरान भारत को स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में बड़ा झटका लगा.

पंत 37 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन, पंत इंग्लिश गेंजबाज क्रिस वोक्स के ओवर में बुरी तरह से जख्मी हो गए. चोट इंतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाना पड़ा. उनकी दूसरी पारी में वापसी पर सबकी निगाहें जमी हुई थी, लेकिन, अब पंत की इंजरी पर निराश कर देने वाला बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसे कोई भारतीय पसंद नहीं करना चाहेगा.

Rishabh Pant की इंजरी पर आया बड़ा अपटेड

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इंग्लिश की टीम की हर प्लानिंग को तहस-नहस कर दिया. मेनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 37 रन बनाकर क्रीज पर अपने पैर जमा रहे थे. लेकिन, 68वें ओवर में ऐसी नजर लगी कि वो वोक्स ओवर में चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस जाना पड़ा.

माना जा रहा था कि पंत दूसरी पारी में रिकवरी कर वापस लौट सकते हैं. मगर अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण 6 हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. पंत को गंभीर इंजरी के चलते डॉक्टर्स ने आराम की सलाह दी है.

एशिया कप 2025 से बाहर ऋषभ पंत, 1 साल में 3 T20I शतक लगाने वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत का ऐसा रहा प्रदर्शन

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड में कमाल की बल्लेबाजी की है. इस टेस्ट सीरीज में पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों पर चढ़कर बल्लेबाजी की. पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक बनाया. इस दौरान 134 और 118 रन की धमाकेदारी पारी खेली. उसके बाद बर्मिघम में 25, 65 रन बनाए. वहीं लॉर्ड्स टेस्च में 74 और 9 रन बनाए. जबकि मेनचेस्टर टेस्ट में इंजरी के चलते 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

एशिया कप समेत इस दौरे से भी हो सकते हैं बाहर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि उन्हें डॉक्टर्स ने लंबे समय तक मैदान से दूर रहने की बात कही है. वहीं सितंबर में एशिया कप होने की संभावना है. अगर पंत पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इस टूर्नामेंट में से बाहर होना पड़ सकता है.

वहीं अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे दौरे पर जाना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनजे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में पंत का इस सीरीज में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है. इंजरी के चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दौरे से बाहर हो सकते हैं.

यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले 37 वर्षीय दिग्गज ने लिया संन्यास, तो बीच मुकाबले में बोर्ड ने 39 की उम्र में इस दिग्गज को दिया कमबैक का मौका

Tagged:

bcci rishabh pant IND vs ENG 2025 Manchester Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर