Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भारत ने अपने सभी पांचों मैच जीते हैं और सेमीफाइनल दौर में एक पैर जमा लिया है. हालांकि, इन सबके बीच भारतीय टीम के उप-कप्तान और प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया था. जिसके बाद पता लगा कि उनके बांए पैर का लिंगामेंट फंट गया गया. वहीं अभ उनकी इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया हैं कि वह विश्व कप में टीम के साथ जुड़ पाएंगे या नहीं?
Hardik Pandya की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की प्रमुख कड़ी है. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी संतुलन प्रदान करते हैं. उनकी टीम में रहने से बैटिंग और ऑर्डर में गहराई बढ़ जाती है. पांड्या ने अंत में फिनिश करते हुए भारत को कई मैच जिताए हैं. उनके टीम नहीं होने से कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है. वही पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि वह विश्व कप 2023 में दोबारा टीम के साथ जुड़ पाएंगें या नहीं. Khel Now की रिपोर्ट के अनुसार
“बीसीसीआई के पास हार्दिक पंड्या को इंजेक्शन के साथ फिक्स्चर में खिलाने का विकल्प भी था, लेकिन बोर्ड ने ऑलराउंडर को प्राकृतिक रूप से ठीक होने देने का फैसला किया है.
चूंकि भारत लगातार पांच जीत और तालिका में 10 अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में कदम रख चुका है, इसलिए BCCI ने पांड्या को स्वाभाविक रूप से ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देने का फैसला किया है वह भारत के अगले मैचों में नहीं खेल पाएंगे.''
NCA में कर रहे वापसी के लिए ट्रेनिंग!
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो जाने के बाद बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में है. जहां बीसीसीआई की डॉक्टर टीम उनका ईलाज कर रही है. जैसे ही वह अपने आपको तोड़ा बेहतर महसूस करते हैं तो उन्हें इस सप्ताह के अंत में एनसीए में हल्की ट्रेनिंग करना शुरु कर देंगे. यह यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है.
Hardik Pandya will resume his training this weekend. (Khel Now).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 27, 2023
The BCCI had an option to play Hardik with injections, but decided to let him heal naturally. pic.twitter.com/xjBz5wERQf
यह भी पढ़ें: बाबर आजम के लिए बजी खतरे की घंटी, इस वजह से रद्द हुआ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच, वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाक टीम