एशिया कप के बीच बड़ी अपडेट, आयरलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेलेगी इतने मैच

Published - 20 Sep 2025, 05:36 PM | Updated - 20 Sep 2025, 05:38 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 खेल रही है। इस टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय रहा है। लीग चरण मैचों में भारत ने पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम को पराजय का स्वाद चखाया था, और धमाकेदार अंदाज में सुपर-4 राउंड में पहुंची है।

अब टीम इंडिया (Team India) की एक नजर फिर एक बार एशिया कप चैंपियन बनाने पर होगी। लेकिन, इसी बीच भारत को आयलैंड का दौरा भी करना है, जिसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे के बाद आयलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना हो सकती है।

आयरलैंड का दौरा करेगी Team India!

भारत बनाम आयरलैंड के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी बार साल 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा किया था। उस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से जीत लिया था।

इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का आयरलैंड का सामना आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में हुआ था, जहां फिर एक बार टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था। लेकिन, अब अगले साल यानी आयरलैंड का दौरा कर सकती है। क्रिकेट आयरलैंड लगातार इस द्विपक्षीय सीरीज को आयोजित करवाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संपर्क कर रहा है।

इंग्लैंड के बाद जाएगी आयरलैंड!

टीम इंडिया को अगले साल 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड रवाना हो सकती है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट आयरलैंड (सीसीआई) के अधिकारियों ने इंग्लैंड टूर से पहले संभावित दौरे पर अपने बीसीसीआई समकक्षों के साथ चर्चा की है।

भारतीय (Team India) पुरुष टीम पिछले सात वर्षों में (2018, 2022 और 2023 में) तीन बार छोटी टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा कर चुकी है और डबलिन के बाहरी इलाके मालाहाइड में भारी भीड़ को आकर्षित किया है। यही कारण है कि आयरलैंड देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने, और टीम को इंटरनेशनल मंच पर खुद को मजबूत करने के लिए यह सीरीज आयोजित करवा सकती है।

आयरलैंड के कप्तान ने जताई थी आपत्ति

इससे पहले आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने मंगलवार को कहा कि वह इस बात से काफी निराश हैं कि उनकी टीम ने इस गर्मियों के सत्र में काफी कम घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए अपनी टीम को "कम तैयार" बताया।

आयरलैंड क्रिकेट टीम के अध्यक्ष ब्रायन मैकनीस ने शुक्रवार को मालाहाइड में बारिश के बाद कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों और कर्मचारियों से मिलकर उनकी चिंताओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, 2025 में हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं, वह आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने और आईसीसी टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धी होने के लिए तैयार करने के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने आगे कहा, मैं इससे छुप नहीं रहा हूं।

एशिया कप 2025 से जाते-जाते भारत को रूला गया 43 साल का ये बूढ़ा खिलाड़ी, सूर्या को भी इसके सामने झुकाना पड़ा सिर

बीसीसीआई के पाले में होगी अंतिम गेंद

हालांकि, भारत का आयरलैंड दौरा अब अंतिम फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर होगा कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले या बांद में आयरलैंड का दौरा करना चाहेगी या फिर नहीं। हालांकि, अगले साल टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल पर नजर डालें तो उन्हें पहले जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे मैच खेलने हैं, और फिर इंग्लैंड के लिए उड़ान भरनी है, जहां व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगस्त 2026 में दो टेस्ट के श्रीलंका का दौरा करना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड दौरे के बीच में मिले समय के अंदर इस सीरीज को खेला जा सकता है, या फिर इंग्लैंड सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड का दौरा कर सकती है, क्योंकि यह दोनों देश आस-पास में ही मौजूद है।

एशिया कप 2025 में खेलने के लिए इस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम, पिता का दाह संस्कार कर तुरंत पहुंचा UAE

Tagged:

team india cricket news india vs ireland Asia Cup 2025 India to tour Ireland
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नहीं, लेकिन, टीम इंडिया 2026 में आयरलैंड का दौरा करने की संभावना है।

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा किया था।

इस दौरे पर दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेल सकती है।