एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईपीएल के मंच पर खेलते हुए देखना भारतीय फैंस के लिए किसी बड़े सपने के सच हो जाने जैसा है। साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया था। लेकिन आईपीएल का हिस्सा बने रहकर उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया। एमएस धोनी विश्व के सफल कप्तानों में से एक हैं।
उनके फैसले अक्सर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाते हैं। लेकिन आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी का एक निर्णय गलत साबित होता नजर आ रहा है। दुबई में हुए ऑक्शन में एक युवा खिलाड़ी पर 8.4 करोड़ रुपये का दांव खेल उन्होंने अपनी टीम को मुश्किलों में डाल दिया है।
MS Dhoni का 8.4 करोड़ का दांव हुआ गलत साबित!
पिछले साल दिसंबर में दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन कि गया था, जिसमें कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई थी। इसी बीच भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को भी करोड़ों रुपये में खरीदा गया था। एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया था।
इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन अब समीर रिजवी (Sameer Rizvi) की फ्लॉप बल्लेबाजी ने इस मुद्दे को और हवा दे दी है। दरअसल, भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें समीर रिजवी का बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
फ्लॉप बल्लेबाजी कर दर्शकों किया निराश
रणजी ट्रॉफी 2024 में समीर रिजवी (Sameer Rizvi) आर्यन जुयाल की अगुवाई वाली टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। वहीं, 5 जनवरी को केरल के साथ खेले गए मुकाबले में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उत्तर प्रदेश की पहली पारी में वह 18 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
जब उनकी टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी तो वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। समीर रिजवी के इस प्रदर्शन को देखने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का गुस्सा भड़क गया और वह फ्रेंचाइजी के इस फैसले से खफा नजर आ रहे हैं। बता दें कि समीर रिजवी ने 11 टी20 मुकाबलों की 9 पारियों में 295 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू