IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर मंडराया बड़ा खतरा, इस बात को लेकर BCCI को मिली चेतावनी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर मंडराया बड़ा खतरा, इस बात लेकर BCCI को मिली  चेतावनी

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाने वाले दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. रोहित शर्मा सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. जबकि बांग्लादेश की टीम  कानपुर टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी.

लेकिन, मैच के शुरू होने में सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. लेकिन, उससे बहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को बड़ी चेतावनी मिली है. जिसके बाद इस मुकाबले में पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर मंडराया खतरा

दूसरा टेस्ट में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेलेंगी. इस मैच के लिए दोनों टीमों कानपुर पहुंच चुकी है. जहां बांग्लादेश और भारत के बीच एक ओर मजेदार टेस्ट मैच देखने को मिलेगा.

लेकिन, इस मुकाबले में रंग में भंग डलता दिख रहा है. जी हां मैच पर बड़ा खतरा है, जिसके लिए लेकर PWD ने अपनी चिंता जाहिर की है. यह मामला बालकानी C का है. इस स्टैंड को पीडब्लूडी ने दर्शकों सुरक्षा की दृष्टी के खतरा बताया है.

48 घंटे पहले मिली चेतावनी

बालकानी सी में बने स्टैंड की हालात ठीक नहीं है जो फैंस का भार झेल सके. बता दें कि इस स्टैंड की स्ट्रेंथ 4 हजार से लेकर 5 हजार दर्शकों की है. मगर हालात ठीक नहीं होने के कारण सिर्फ 1700 टिकट बेचने की अनुमती दी गई है.

वहीं इस मामल पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ (UPCA CEO) अंकित चटर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की. इतना ही नहीं उन्होंने करीब 6 घंटा इस बालकानी पर बिताया. इसके अलावा उन्होंने मैच वाले दिन इस बालकॉनी को बंद करने का भी आग्राह किया. ताकि आने वाली किसी बड़ी मुसीबत का सामना ना करना पड़े.

ये मामला UPCA और BCCI के लिए बना सिरदर्द

उम्मीद की जाती है कि कानपुर में किसी तरह की कोई क्षति ना देखने को मिले. क्योंकि,  अगर ऐसा होता है तो इंटरनेशनल लेवल पर BCCI की किरकिरी हो सकती है. बीसीसीआई एक विश्व क्रिकेट में एक रसूखदार बोर्ड है.

जिसके सामने ICC भी पानी भरता है. बता दें कि यह मामला मीडिया आने के बाद UPCA और BCCI की नाक के लिए एक बड़ा सवाल बन गया है. ऐसे में यह देखना दिलतस्प होगा कि दोनों बोर्ड मिलकर इस समस्या का क्या समधान खोजते हैं.

यह भी पढ़े: कानपुर टेस्ट से पहले पृथ्वी शॉ की वापसी से इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

bcci IND vs BAN UPCA PWD Green Park Stadium