एशिया कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी सिरदर्दी, पाकिस्तान में लौटा सबसे खूंखार गेंदबाज, जिसके नाम से ही कांपते हैं रोहित-विराट

Published - 17 Jun 2023, 10:23 AM

big threat for team india before asia cup 2023 as shaheen afridi back in test team

भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त-सितंबर में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलना है। पाकिस्तान और श्रीलंका को इस सीजन मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एशिया क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने इस साल एशिया कप 'हाइब्रिड मॉडल' में करवाने का फैसला किया है। लेकिन अभियान शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के खूंखार गेंदबाज की टीम में वापसी हो गई है। यह खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल साबित हो चुका है।

Asia Cup 2023 में ये पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकता है भारत के लिए काल

Shaheen Afridi

हाल ही में एशिया क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने एक मीडिया रिलीज जारी की थी। जिसमें उसने बताया कि एशिया कप 2023 के मुकाबले 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाएंगे। टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, इसलिए चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। जिसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की क्रिकेट मैदान पर वापसी हो गई है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी 2 सितंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारतीय टीम की Asia Cup 2023 के लिए बड़ी मुसीबतें

Asia Cup 2023

गौरतलब यह है कि जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था तो शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों को खूब तंग किया था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी की दम पर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई थी। जिसके चलते टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और उसके अभियान का अंत हो गया।

उस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल की थी। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन के लिए रवाना कर पाक टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले उनकी वापसी भारतीय टीम के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है।

Tagged:

विराट कोहली team india Rohit Sharma asia cup 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर