शुभमन गिल का करियर खत्म करने की गंभीर ने रची साजिश, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान, इस खिलाड़ी की प्लेइंग-XI में करा रहे एंट्री

Shubhman Gill: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें रिप्लेस करने के लिए गंभीर इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री कराने जा रहे हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
gg

Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। इस दौरे से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खलबली मचा दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों का जवाब दिया और टेस्ट में नंबर 3 पर शुभमन गिल (Shubhman Gill) को रिप्लेस करने की ओर संकेत भी दिए।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड से मिली हार के 6 दिन बाद आया आर अश्विन को होश, खुद को ठहराया इस शिकस्त का सबसे बड़ा दोषी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर 3 पर खेलेगा ये खिलाड़ी

rahul test

टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubhman Gill) संभाल रहे हैं। उन्होंने एक तरह से इस नंबर पर खुद को स्थापित भी कर लिया है। लेकिन गौतम गंभीर की बातो से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि वह केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नंबर 3 पर भी ट्राई कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से इसकी घोषणा नहीं की है।

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर कहा- "केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं। इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत प्रतिभा की आवश्यकता होती है और वह वनडे में खेलते हैं। कल्पना कीजिए कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं और अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो वह विकल्पों में से एक हैं।"

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए Shubhman Gill के आंकड़े

शुभमन गिल ने भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने 3 नंबर पर भी खुद को साबित किया। बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 3 पर आकर उन्होंने शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 के करीब की औसत से 26 पारियों में 926 रन बनाए हैं। यदि यहां से गिल को रिप्लेस करने के बारे में विचार किया जाता है तो उनके साथ ये सबसे बड़ी नाइंसाफी होगी।

केएल राहुल की हालिया फॉर्म चिंता का विषय

भले ही गौतम गंभीर केएल राहुल का खुल कर समर्थन कर रहे हो और उनके लिए गिल के साथ भी समझौता करने के तैयार हो, लेकिन राहुल की मौजूदा फॉर्म किसी से छिपी नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 रन बनाकर आउट होने के बाद अगले दो मुकाबलों के लिए उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले, जहां वो भारत-ए टीम का हिस्सा थे। राहुल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन बना सके थे।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने नए ओपनर का किया ऐलान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पाचों टेस्ट में यही करेगा यशस्वी के साथ ओपनिंग

Shubhman Gill Gautam Gambhir