Team India: टीम इंडिया अभी फिलहाल वेस्ट इंडीज दौरे पर है, यहाँ वेस्टइंडीज और भारत के बीच हाल ही में वनडे सीरीज समाप्त हुई है। इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन शानदार खेल दिखाने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बज गई। क्या है पूरा माझरा आइये आपको बताते है।
Ishan Kishan और Sanju Samson के लिए बजी खतरे की घंटी
दरसअल स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए हुंकार भर दी है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में केएल राहुल विकेटकीपर की सारी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
वह काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं यह खिलाड़ी डाइव लगाकर गेंद को पकड़ भी रहा है। साफ है कि केएल राहुल अब सुपर फिट हैं और अब ये खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए तैयार है। लिहाजा उनकी वापसी से ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की मुश्किलें बढ़ने वाली है.
यहाँ देखें वीडियो
एशिया कप 2023 में खेले दिखेंगे राहुल
बता दें कि अगर केएल राहुल टीम इंडिया में आते है तो वह ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए खतरा साबित हो सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम प्रबंधक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उनको पहली पसंद के रूप में देख रहा है। इसके अलावा बता दें कि केएल राहुल एशिया कप में खेलते नजर आने वाले है। मालूम हो कि एशिया कप में भारत (Team India') का पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पकिस्तान से होने वाला है।
Team India की बढ़ जाएगी ताकत
गौरतलब हो कि जैसे-जैसे एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 नजदीक आ रहे हैं, टीम इंडिया (Team India) की ताकत बढ़ती जा रही है। पहले जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा फिट थे और अब केएल राहुल भी पूरी तरह से फिट हैं. केएल राहुल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें खिलाड़ी ने जोरदार प्रैक्टिस कर विरोधियों को चेतावनी दी है। राहुल की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बड़ी और अच्छी खबर है।
क्योंकि केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में नंबर 5 पर खेलने के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाएंगे। आपको बता दें कि केएल राहुल जिन वनडे मैचों में पांचवें नंबर पर उतरे हैं, उन सभी में उनके बल्ले से रन बरसते नजर आए हैं। राहुल ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 16 मैचों में 60.6 की औसत से 728 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा है. साफ है कि राहुल जब विकेटकीपर होते हैं तो पिच का मिजाज समझते हैं और उनकी बल्लेबाजी निखरती है।