Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम जोरदार प्रदर्शन कर रही है. कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के सभी प्रमुख बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और खूब रन बना रहे हैं. इसी वजह से भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान पा लिया है. इसके उलट साउथ अफ्रीका को छोड़कर किसी दूसरी टीम के बल्लेबाज रनों के लिए तरस रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए परेशानी अब थोड़ी बढ़ गई है क्योंकि विश्व कप में अब तक फ्लॉप रहा एक बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया है.
खेली शानदार पारी
भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस विश्व कप में अबतक रन नहीं बना सके थे. भारत के खिलाफ मैच में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिछाए जाल में वे फंस गए थे लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ ये बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए स्मिथ ने 68 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 71 रनों की पारी खेली.
पिछली 4 पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. लेकिन इस विश्व कप में नीदरलैंड मैच से पहले तक वे अपने रंग में नहीं दिखे थे. वे पिछले 4 मैचों में 46, 0, 19 और 7 की पारियां खेल सके थे. उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन का असर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम पर पड़ रहा है, जो लगातार फ्लॉप रहा है.
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
विश्व कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच हो चुका है. इसमें जडेजा ने स्मिथ को 46 पर बोल्ड कर दिया था लेकिन सेमीफाइनल या फिर फाइनल में स्मिथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की परेशानी बढ़ा सकते हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का भारत के खिलाफ वनडे में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 28 मैचों की 24 पारियों में 54.41 की औसत से 1306 रन बना चुके हैं जिसमें स्ट्राइक रेट 100 से उपर का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. उनका टॉप स्कोर 149 रन है. ये आंकड़े भारत की परेशानी बढ़ाने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला एमएस धोनी से भी खतरनाक फिनिशर, हर मैच में बल्ले से मचा रहा है कोहराम, अगरकर भी हुए इंप्रेस