IND vs PAK मैच से पहले रोहित-विराट को मिली रुला देने वाली खबर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Published - 13 Oct 2023, 10:59 AM

IND vs PAK मैच से पहले Rohit Sharma-Virat Kohli को मिली रुला देने वाली खबर, किसी दुश्मन के साथ भी ना...

IND vs PAK: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मैच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं. इस महामुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच टीम इंडिया के फैंस के लिए बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जिससे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा को परेशानी जरूर होने वाली है.

IND vs PAK से पहले टीम इंडिया को झटका

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है. आपको बता दें कि डेंगू से पीड़ित होने के कारण सलामी बल्लेबाज के खेलने पर संशय बना हुआ है. उन्हें डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस कारण वह भारत के दोनों मैचों में नहीं खेल पाये. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वह अहमदाबाद पहुंच गए हैं और नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

शुभमन गिल के खेलने की संभावना मुश्किल

लेकिन इस बात पर संशय है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK)मैच में शुबमन गिल खेलेंगे या नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू से ठीक होने में आमतौर पर 10 से 15 दिन का समय लगता है. हालांकि, अगर किसी व्यक्ति का ऑफिस में बैठने का काम है तो वह एक हफ्ते में भी ऑफिस जा सकता है. परंतु एक खिलाड़ी का कार्य दौड़-भाग का होता उसे अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है. ऐसे में गिल पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकेंगे. इसकी सम्भावना बहुत कम है.

अहमदाबाद में शुभमन गिल का रिकॉर्ड शानदार

हालांकि, अगर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ(IND vs PAK) मैच में नहीं खेलते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा. यही वजह है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का बल्ला आग उगलता है. इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय मैचों तक गिल ने इस मैदान पर धूम मचाई है. ऐसे में अगर वह नहीं खेलते हैं तो यह भारत के लिए झटका होगा. वनडे में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक वनडे की 35 पारियों में 66 की औसत से 1917 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रोहित-विराट के सबसे बड़े दुश्मन की वर्ल्ड कप 2023 में हुए एंट्री, खौफ में पूरी टीम इंडिया

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan shubman gill Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.