भारतीय टीम के खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान, जिन्हें पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) के नाम से भी जाना जाता है। किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वो सोसल मीडिया पर बड़ी बेबाकी के साथ क्रिकेट पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं.
यूसुफ पठान ग्लैमरस की दुनिया से दूर रहना पसंद करते हैं. जबकि छोटे नवाब इरफान पठान सोशल मीडिया फोटोस और वीडियोज पोस्ट कर पर खूब सुर्खिया बटौरते हैं. हाल में ही उनके घर में जहरीला सांप घुंस आया. जिसका वीडियो इरफान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे काफी पंसद किया जा रहा है.
Pathan Brothers के धर में घुसा सांप
सांप का नाम सुनते ही मन में डर का आभाव होने लगता है, भला सांप से किसको डर नहीं लगता है. ऐसे चंद ही लोग होंगे जिन्हें इस प्रजाति से डर नहीं लगता होगा. बता दें कि पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) घर के गार्डन में जहरीला सांप निकला. सांप दिखने में काफी लंबा और मोटा था. जिसे देखने के बाद किसी को भी डर लग जाए.
इस घटना के बाद घर में खलबली मंच गई और सांप को पकड़ने के लिए पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) विशेषज्ञ को बुलाना पड़ा, ताकि किसी भी तरह की कोई हानि ना पहुंचे. विशेषज्ञ ने सांप को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दबोच ही लिया. वहीं इस घटना का पूरा वीडियो इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया पर डाला और बताया कि कैसे घर में एक अनचाहा मेहमान घुस आया.
Pathan Brothers ने सांप पकड़ने वाला का किया शुक्रिया अदा
इस समय भारत में बरसात का मौसम चल रहा है. इस मौसम कीड़े मौकड़े की तादाद बढ़ जाती हैं और वो बारिश के पानी भर जाने की वजह से बाहर निकल आते हैं. इसीलिए बरसात के मौसम में खास एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है. ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
अगर पठान ब्रदर्स (Pathan Brothers) सांप पकड़ने के लिए विशेषज्ञ को नहीं बुलाते तो, वह घर में किसी सदस्य को नुकसान भी पहुंचा सकता था, लेकिन समय रहते ही सांप धर दबोच लिया गया जिसके लिए इरफान पठान और यूसुफ पठान ने सांप पकड़े वाले शख्स का शुक्रिया अदा किया. जिसका नाम राज भास्कर बताया जा रहा है.