T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फैंस को तगड़ा झटका, भारत के सबसे चहेते खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
Published - 20 Jul 2025, 04:52 PM | Updated - 20 Jul 2025, 05:04 PM

Table of Contents
T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेला जाएगा। गत विजेता भारत अपने घरेलू मैदान पर अपने खिताब का बचाव करेगा। लेकिन इस आयोजन से पहले ही प्रशंसकों को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारत के चहेते खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वह आने वाले हफ़्ते में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय जर्सी में नज़र आने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
यह दिग्गज ऑलराउंडर T20 World Cup 2026 से पहले संन्यास
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले संन्यास ले लिया है, वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) हैं। आपको बता दें कि रसेल बेशक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। लेकिन आईपीएल की वजह से वह भारत में काफी लोकप्रिय हैं।
रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नज़र आएंगे। मालूम हो कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। इसकी शुरुआत 20 जुलाई यानी आज से होने वाली है।
रसेल के संन्यास के फैसले से हैरत में उनके चाहने वाले
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। इसे लेकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है। हालांकि, रसेल ने इसी सीरीज के दौरान संन्यास की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, आंद्रे रसेल (Andre Russell) सबीना पार्क में होने वाले दूसरे टी20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
रसेल 2019 से वेस्टइंडीज के लिए केवल टी20 फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप (T20 World Cup 2026)खेला जाना है। उससे पहले रसेल का संन्यास लेना फैंस के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड के लिए भी बड़ा झटका है।
फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट के कारण लिया संन्यास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसेल आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026)में खेलने वाले थे। हालांकि, कहा जा रहा है कि रसेल ने फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के फैसले के कारण यह फैसला लिया है। आंद्र रसेल (Andre Russell) वेस्टइंडीज की दो टी20 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे हैं। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीता था।
रसेल का अब तक का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सफ़र
टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले संन्यास लेने वाले रसेल (Andre Russell ) ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रसेल ने टेस्ट मैचों में 1 विकेट लिया है और 2 रन बनाए हैं।
रसेल ने अपने वनडे करियर में 1,034 रन बनाए हैं। उन्होंने 70 बल्लेबाजों को आउट भी किया है। रसेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 61 विकेट लिए हैं और 1,078 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जडेजा ब्लेड्स, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।
ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले कप्तान का नाम का हुआ तय, KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले स्टार बैटर को बनाया गया कप्तान
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर