एशिया कप से पहले टीम को बड़ा झटका, 28 शतक लगाने वाला दिग्गज बल्लेबाज हुआ इंजर्ड

Published - 05 Aug 2025, 09:59 AM | Updated - 05 Aug 2025, 10:29 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल हाल ही में जारी कर दिया गया है। लेकिन उससे पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है। एशिया कप (Asia Cup 2025) से एक महीने पहले 28 शतक लगाने वाला दिग्गज बल्लेबाज अचानक से चोटिल हो गया है, जिसके बाद उसका इस टूर्नामेंट में खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

इससे पहले 24 जुलाई को एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में एक वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई थी, जिसके बाद 26 जुलाई को एशिया कप (Asia Cup 2025) के शेड्यूल की तस्वीर साफ होने लगी थी। मगर अब शेड्यूल के चंद दिनों बाद ही टीम को करारा झटका लगा है।

स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान अमेरिका की सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रहा था, जिसे उसने 2-1 से अपने नाम कर लिया। मगर इसी सीरीज में पाकिस्तान के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान एक बार फिर चोटिल हो गए।

दलअसल, श्रृंखला के दूसरे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए फखर को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए थे और फिर अब वनडे सीरीज से भी वह पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब फखर को इंजरी का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उस समय फखर को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

क्या Asia Cup 2025 खेलेंगे फखर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद साधारण प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान टीम अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में धमाकेदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन उससे पहले ही टीम का खूंखार सलामी बल्लेबाज चोटिल हो चुका है।

फखर के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकते हैं। लेकिन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, फखर को मामूली खिंचाव का सामना करना पड़ा है और वह 4 अगस्त को लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास के लिए पाकिस्तान लौटेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फखर को सिर्फ मामूली हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और वह जल्द ही मैदान पर धमाकेदार वापसी कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि फखर जमान टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

ठोक चुके हैं 28 शतक

फखर जमान वर्तमान पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाज हैं। वह अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 97 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.66 की औसत से 1949 रन बनाए हैं। इस दौरान फखर के बल्ले से 11 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। जबकि 86 वनडे मैचों में उनके नाम 11 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3651 रन दर्ज है। बता दें कि फखर अपने करियर में कुल 28 शतक ठोक चुके हैं।

फखर जमान का करियर:

प्रारूप (Format)मैच (Matches)पारी (Innings)नाबाद (Not Out)रन (Runs)उच्चतम स्कोर (Highest Score)औसत (Average)गेंद (Balls)स्ट्राइक रेट (Strike Rate)शतक (100s)अर्धशतक (50s)चौके (4s)छक्के (6s)
टेस्ट (Test)360192943235953.4802201
वनडे (ODI)868563651210*46.21389093.85111741079
टी20ई (T20I)9789319499122.661479131.7701118378
प्रथम श्रेणी (First Class)53874311120537.48508561.1762045114
लिस्ट ए (List A)16316187086210*46.31754493.921939792143
टी20 (T20)29528510777211528.265732135.58353774307

एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज की अगुवाई में इन 25 खिलाड़ियों को दिया मौका

Tagged:

asia cup Fakhar Zaman Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर