मैनचेस्टर टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी हुआ चोटिल

Published - 18 Jul 2025, 10:26 AM | Updated - 18 Jul 2025, 11:07 AM

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, Jasprit Bumrah का रिप्लेसमेंट भी हुआ चोटिल

Jasprit Bumrah : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जनवरी से एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरु होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने जो इस मुकाबले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को आराम दिया जा सकता है.

वहीं उनके रिप्लेसमेंट के लिए जिस गेंदबाज का नाम सामने आया था, उसने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले अपने अभ्यास की तैयारी भी शुरु कर दी थी. लेकिन, अब निराश कर देने वाली खबर सामने आई कि जस्सी का रिप्लेसमेंट चोटिल हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?

Jasprit Bumrah का रिप्लेसमेंट हुआ चोटिल

विश्वभर की निगाहें मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) पर टिकी हुई है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इंग्लिश कप्तान की नजर एक और मैच पर विजय प्राप्त कर सीरीज की जीत पर होगी. जबकि भारतीय कप्तान मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज हारने से बचना चाहेंगे. वहीं चौथे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी.

सभी प्लेयर्स नेट सेशन पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं इस बीच निराशकर देने वाली खबर यह कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने अर्शदीप को चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के आराम दिए जाने पर शामिल किया जा सकता था.

मैनचेस्टर टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, 16 साल में सिर्फ 1 टेस्ट खेलकर किया संन्यास का ऐलान

असिस्टेंट कोच ने अर्शदीप सिंह की इंजरी पर दिया बयान

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ खेली जा रही है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे हैं. भारत नहीं चाहेगा कि उन्हें इस सीरीज में हार का सामना करना पड़े. वहीं चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरु हो रहा है. उससे पहले खबरें थी कि अर्शदीप को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. लेकिन, वो गेंदबाजी कराते समय चोटिल हो गए हैं.

इस बारे में टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, ''अर्शदीप सिंह को गेंद रोकने की कोशिश करते हुए अपने गेंदबाज़ी वाले हाथ में कट लग गया है. उस पर पट्टी बाँधी गई है.''

हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं की गई है वो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं. फिलहाल अभी 4 दिन का समय बाकी है. ऐसे में अर्शदीप सिंह के पासरिकवरी करने का पूरा मौका है.

टीम मैनेजमेंट Jasprit Bumrah को चाहता है खिलाना

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में एक हैं. उनका टीम होना बहुत साबित करता है. सामने वाली टीम भी बुमराह की ताकत को भली भांती जानती है कि वो अपनी गेंदबाजी से क्या कर सकते हैं, लेकिन 5 मैचों टेस्ट सीरीज में उनका लगातार खेलना संभव नहीं है.

बैंक इंजरी होने पर उन्हें सालों मैदान से बाहर बैठना पड़ सकता है, लेकिन टीम मैनेजमेंट चाहता कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट में खेले. असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि,

''जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं. इसका फैसला हम मैनचेस्टर में ही तय करेंगे. सीरीज एक रोमांचक मोड़ पर है. इसलिए टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वो खेलें''

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में युवराज-हरभजन-रैना समेत इन दिग्गजों को मौका

Tagged:

jasprit bumrah Arshdeep Singh ENG vs IND England vs India Manchester Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर