एशिया कप से पहले हुआ बड़ा खुलासा, सिर्फ टूरिस्ट बनकर UAE जाएंगे ये 5 खिलाड़ी, एक भी मैच खेलने का नहीं मिलेगा मौका

Published - 03 Sep 2025, 12:41 PM | Updated - 03 Sep 2025, 01:52 PM

Asia Cup 2025 15

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने में एक सप्ताह का समय बचा हैं। एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको दो-दो के ग्रुप में बांटा गया हैं। इन दोनों ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं।

सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम अपना पहला मुक़ाबला 10 सितम्बर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा , जबकि 14 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलगा। इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 5 खिलाड़ियों को सिर्फ टूरिस्ट बनकर जाने की बात कही हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वह पांच खिलाड़ी ?

Asia Cup 2025 में पांच गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी भारतीय टीम ?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत का पहला मुक़ाबला 10 सितम्बर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ी चुनौती होगी की कैसा टीम कॉम्बिनेशन होगा। इसपर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने अपनी राय रखी हैं।

इरफ़ान ने अपना टीम कॉम्बिनेशन चुना जहां उन्होंने टीम में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को जगह नहीं दी। उनके लिए इस फॉर्मेट में वरुण चक्रवती और अक्षर पटेल जैसे विकल्प मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। इरफ़ान पठान का मानना हैं की भारतीय टीम पांच गेंदबाज़ी विकल्प के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

इरफ़ान पठान ने चुना भारत का बेस्ट बॉलिंग अटैक

इरफ़ान ने अपने पांच गेंदबाज़ जो भारत के लिए मैच में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। उनका मानना हैं की भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पांच गेंदबाज़ के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह , वरुण चक्रवती के साथ साथ ऑल राउंडर अक्षर पटेल , हार्दिक पंड्या के रूप में पांच के साथ उतर सकती हैं।

इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी बतौर पार्ट टाइम गेंदबाज़ के रूप में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक वर्चुअल ग्रुप इंटरैक्शन में आईएएनएस से बातचीत के दौरान पठान ने अपने विचार साझा करते हुए कहा ,

"मेरे हिसाब से, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, और फिर अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के रूप में दो ऑलराउंडर, जो पांच गेंदबाजी विकल्प बनाते हैं। अर्शदीप हमारे नंबर एक गेंदबाज रहे हैं। इनके साथ अभिषेक शर्मा गेंदबाजी आक्रमण को संतुलित और धारदार बनाते हैं।'

उन्होंने यह भी कहा कि "हमारे पास अक्षर और हार्दिक के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। दोनों शीर्ष सात में खेल सकते हैं।"

ये भी पढ़े : "वो 14 साल का है भी या नहीं...." वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर स्टार खिलाड़ी ने उठाए सवाल, दिया हैरान कर देने वाला बयान

टीम कॉम्बिनेशन पर संकट: दुबे, हर्षित या कुलदीप?

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर पठान ने कहा हमारी टीम मजबूत नज़र आ रही है , लेकिन प्लेइंग इलेवन में भारत को आठवें नंबर के खिलाड़ी पर फैसला करना होगा। तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दूबे उस स्थान पर टीम में जगह बना सकते हैं। तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर कुलदीप यादव को भी उतारा जा सकता है।

उन्होंने कहा, जब ओस पड़े तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके तेज गेंदबाज तैयार रहें। ऐसे में आपको हार्दिक के साथ साथ कम से कम तीन गेंदबाजों की जरूरत होगी। मालूम हो कि एशिया कप का आगाज 9 सितंबर को हो जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

Tagged:

indian cricket team Irfan Pathan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 news

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितम्बर 2025 को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगी, जबकि दूसरा बड़ा मुकाबला 14 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध होगा।