एशिया कप से पहले टीम में बड़ा फेरबदल, 14 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बल्लेबाज को मिला मौका

Published - 06 Sep 2025, 10:58 AM | Updated - 06 Sep 2025, 11:04 AM

Add Asia Cup 2025 से पहले टीम में बड़ा फेरबदल, 14 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बल्लेबाज को मिला मौकाA Heading

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए यूएई में मंच पूरी तरह से सज चुका है. भारत समेत कई टीमों ने दुबई पहुंचकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. फैंस को 9 अक्टूबर से 8 टीमों के बीच 22 गज की पट्टी पर महासंग्राम देखने को मिलेगा.

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्क्वाड में बड़ा फेरबदल किया गया है. चयनकर्ताओं ने सिर्फ 14 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....

Asia Cup 2025 से पहले स्क्वाड में हुआ बड़ा बदलाव

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच ग्रुप बी से अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा. जबकि 10 सितंबर से इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी20 मैचों का आगाज करेगी.

इस सीरीज से पहले इग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में बड़ा परिवर्तन किया. इंग्लिश बोर्ड ने लंबे समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) को स्क्वाड में शामिल किया है. अब सैम करन आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे जो साल 2024 से इस प्रारूप से बाहर चल रहे थे.

सैम करन साल 2024 से नहीं थे टीम का हिस्सा

इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर सैम करन (Sam Curran) लंबे समय से टी20 प्रारूप का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर, साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. तब से वह इस प्रारूप में टीम का हिस्सा नहीं थे. बता दें कि हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम सैम करन पर ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

सैम करन (Sam Curran) के टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 58 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 14 की खराब औसत से सिर्फ 356 रन बनाए हैं.वहीं गेंदबाजी के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने 8.41 की इकॉनोमी से सिर्फ 54 विकेट लिए हैं. प्रति 1 मैच 1 विकेट से भी कम, लेकिन अब उन्हें वापसी का मौका मिला है तो उनकी कोशिश होगी कि शानदार प्रदर्शन कर साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह टीम में पक्की की जाए.

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए खूंखार खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री, इस ऑलराउंडर को किया रिप्लेस

बैन डकेट को मिला आराम

बेन डकेट को आगामी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. उनके साधारण प्रदर्शन के चलते बोर्ड ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है. बता दें क साउथ अफ्रीका का के खिलाफ वनडे सीरीज में बेन डकेट का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. वह पिछली 20 पारियों में फ्लॉप रहे हैं. केवल एक बार 20 रन के पार जा सके हैं. आगामी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. ऐसे में बेन डकेट तरोताजा होकर लौटना चाहेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की अपडेटेड टी20 स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ : हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ऑवर्टन, आदिल रशीद, जैमी स्मिथ, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.

आयरलैंड के खिलाफ : जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जॉस बटलर, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ऑवर्टन, आदिल रशीद, टॉम हार्टली, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड.

ENG vs IRE 2025 : T20I सीरीज शेड्यूल

मैच संख्यातारीखसमय (भारतीय समय)मुकाबलास्थल (स्टेडियम)
पहला T20I17 सितंबर 2025 (बुधवार)दोपहर 1:30 बजेआयरलैंड बनाम इंग्लैंडद विलेज, डबलिन
दूसरा T20I19 सितंबर 2025 (शुक्रवार)दोपहर 1:30 बजेआयरलैंड बनाम इंग्लैंडद विलेज, डबलिन
तीसरा T20I21 सितंबर 2025 (रविवार)दोपहर 1:30 बजेआयरलैंड बनाम इंग्लैंडद विलेज, डबलिन

ENG vs SA 2025 : T20I सीरीज शेड्यूल

मैच क्रमतारीखसमय (स्थानीय, ब्रिटेन)मुकाबला (टीम)स्थान (स्टेडियम)
पहला T20I10 सितंबर 2025 (बुधवार)शाम 6:30 बजेइंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीकासोफिया गार्डन्स, कार्डिफ(#
दूसरा T20I12 सितंबर 2025 (शुक्रवार)शाम 6:30 बजेइंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीकाएमिरेट्स ओल्ड ट्रैफ़र्ड, मैनचेस्टर
तीसरा T20I14 सितंबर 2025 (रविवार)दोपहर 2:30 बजेइंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीकाट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

यह भी पढ़े : टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय युवा टीम का चयन, 8 रणजी प्लेयर्स को एक साथ डेब्यू

Tagged:

England Cricket Team Sam Curran ECB Ben Duckett Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

सैम करन (Sam Curran) ने इंग्लैंड की टी20 (T20I) टीम में अपनी पिछली उपस्थिति नवंबर 2024 में वेस्ट इंडीज़ दौरे के दौरान दर्ज की थी. इसके बाद वह कुछ समय तक टीम का हिस्सा नहीं रहे. लेकिन, उन्हें साल 2025 में आयरलैंड और साउथ अफ्रीका का खिलाफ टी20 प्रारूप के लिए चुना गया.

सैम करन ने बेन डकेट को रिप्लेस किया है।