IPL 2026 से पहले CSK में हुआ बड़ा फेरबदल, पूर्व BCCI अध्यक्ष को टीम में मिला बड़ा रोल
Published - 03 Sep 2025, 12:27 PM | Updated - 03 Sep 2025, 12:29 PM

Table of Contents
CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले जिस टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। वह टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर सिमट कर रह गई।
अब आईपीएल 2026 से पहले सीएसके (CSK) में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को टीम में एक बड़ा रोल सौंपा गया है, और नए संस्करण से पहले उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को संभाल लिया है।
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई में बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 से पहले बड़ा फेरबदल किया है। 80 साल के एन. श्रीनिवासन अब चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिडेट (CSKCL) के अध्यक्ष बन गए हैं। वह इस टीम के मालिक भी हैं। श्रीनिवासन और उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ इस साल फरवरी में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिडेट के बोर्ड में शामिल हुए थे।
मंगलवार को प्रकाशित चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिडेट की 2025 वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीनिवासन ने मई में अपने चचेरे भाई आर. श्रीनिवासन से कंपनी के अध्यक्ष का पद संभाला था। वहीं, रूपा को एक हफ्ते पहले ही पूर्णकालिक निदेशक बनाया गया है।
2008 में किया था चेन्नई सुपर किंग्स का गठन
आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गठन करने के बादी श्रीनिवासन का काफी बड़ा हाथ रहा है, लेकिन उन्होंने कभी आधिकारिक तौर पर फ्रेंचाइजी का पद नहीं संभाला।
इसके अलावा एन. श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने साल 2011 से 2013 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष पद की कमान संभाली। जबकि 25 मार्च 2014 को सर्वोच्च न्यायालय ने श्रीनिवासन को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया।
2013 में लगे थे फिक्सिंग के आरोप
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए साल 2013 काफी चुनौती से भरा रहा था। यह वहीं साल तक जब पहली बार आईपीएल में फिक्सिंग कांड चरम पर था, और इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का नाम सबसे आगे थे।
इसे के कारण श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उस समय वह चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक भी थे। हालांकि, इसके बाद श्रीनिवासन आईसीसी के चेयरमैन बन गए और उनका समूह 2015 तक बीसीसीआई में चलता रहा। चेन्नई सुपर किंग्स का फिक्सिंग कांड में नाम सामने आने के बाद उनपर दो साल (2015-17) के लिए प्रतंबध लगा दिया था।
IPL 2026 ऑक्शन से पहले बड़ा धमाका, एक साथ 3 दिग्गजों ने छोड़ा रातों-रात फ्रेंचाजियों का साथ
CSK पांच बार जीत चुकी है खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। मुंबई इंडियंस के बाद वह आईपीएल में पांच खिताब जितने वाली सिर्फ दूसरी टीम है। जबकि इस टीम की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। जब धोनी को पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया था। इस टीम ने साल 2010 में पहली बार धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी।
फिर 2011 में बैक टू बैक दूसरा खिताब जीतकर धोनी एंड कंपनी ने आईपीएल में अपनी कप्तानी का डंका बजवा दिया था। इसके बाद टीम को तीसरा खिताब जीतने के लिए 7 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।
2018 में प्रतिबंध से वापस लौटते ही टीम ने अपनी तीसरी ट्रॉफी उठाई। इसके बाद 2021 में टीम चौथी बार चैंपियन बनी, तो 2023 में आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल जीता था। बता दें कि, येलो आर्मी ने यह सभी खिताब धोनी की कप्तानी में जीते हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर