New Update
Rohit Sharma: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं. जिसमें आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को धूल चटा दी है.
इसी के साथ टीम इंडिया ने पहला पड़ाव पार कर लिया और सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत क्वलिफाई कर चुकी है जो फैंस के लिए खुशी की बात है, लेकिन, उससे मजेदार बाद यह है कि फाइनल में इंडिया को चैंपियन बनने से रोकने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
Rohit Sharma का सपना तोड़ने वाली टीम हुई बाहर
- करोड़ो भारतीय फैंस की उम्मीदें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हैं. वह भारत को दूसरी बार टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाएंगे.
- भारत ने साल 2007 में में टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीता था. तब से टीम इंडिया इस फॉर्मेट में ट्रॉफी नहीं उठा पाई है.
- ऐसे में भारतीय फैंस की निगाहें रोहित शर्मा की ओर टीकी है. क्योंकि, पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में भारत को फाइनल में हार मिली थी.
- इसकी के साथ खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था. लेकिन, राहत की बात यह कि भारत की जीत में अड़ंगा डालने वाली न्यूजीलैंड टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
टीम इंडिया को राहत, ये टीम हुई बाहर
- टी20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें मैदान पर उतरी हैं. जिनके बीच सुपर-8 में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
- भारत, ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रिका सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
- पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला है. अभी दो मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने दोनों ही मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
- सुपर-8 में पहुंचने का कोई समीकऱण बनता नहीं दिख रहा है.ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जरूर चैन की सांस ली होगी.
WTC में न्यूजीलैंड ने तोड़ दिया था भारत का सपना
- बात साल 2021 की है. जब विराट कोहली टीम के कप्तान हुआ करते थे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने WTC 2021 के फाइनल का सफर तय किया था.
- जहां टीम इंडिया का सामना फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से हुआ था. केन विलियमसन की कप्तानी में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी.
- इस हार के बाद करोड़ो भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. जबकि साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काल साबित हुई
- पैट कमिस ने WTC 2023 के फाइनल में चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
यह भी पढ़े: कनाडा के खिलाफ इस बूढ़े खिलाड़ी को मौका देंगें रोहित शर्मा, अपने करियर में पहली बार खेलेगा वर्ल्ड कप का मैच