केएल राहुल की टीम का चैंपियन बनना तय! IPL 2023 से पहले फॉर्म में लौटा 16 करोड़ का खिलाड़ी, 19 गेंदों में मचा दी तबाही

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Nicholas Pooran ने KL Rahul को दी राहत की सांस, IPL 2023 से पहले 19 गेंदों में मचाई तबाही

IPL 2023: आईपीएल 2022 लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए अच्छा रहा था. अपने पहले ही सीजन में ये टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुँची थी. IPL 2023 से शुरु होने वाला है ऐसे में LSG के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) को पिछले साल के प्रदर्शन को बेहतर करने की उम्मीद है. के एल राहुल को इस उम्मीद को उनकी टीम के एक खिलाड़ी ने और हरा कर दिया है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म में चल रहा ये बल्लेबाज प्रचंड फॉर्म में लौट चुका है और उसकी फॉर्म ने हमेशा खामोश रहने वाले के एल राहुल के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

19 गेंदों पर कूटे 41 रन

निकोलस पूरने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली तूफानी पारी

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) जो इस साल IPL में LSG की तरफ से खेलते नजर आएंगे. निकोलस पूरन ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक टी 20 में मुकाबले में 215 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 41 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 220 का स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया.

पूरन हो सकते हैं गेम चेंजर

LSG के लिए IPL 2023 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं निकोलस पूरन

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) लंबे समय से अच्छे फॉर्म में नहीं थे ऐसे में उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 में विस्फोटक पारी खेलना के एल राहुल और LSG के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पूरन (Nicholas Pooran) बहुत विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अगर उनका बल्ला चला तो वे अकेले दम लखनऊ को विजेता बना सकते हैं. IPL में पहले भी वे ऐसी पारियां खेल सकते हैं. इसलिए वे लखनऊ के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

LSG के साथ पहला सीजन

LSG के लिए पहला सीजन खेंलेंगे Nicholas Pooran

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का लखनऊ सुपर जायटंस के साथ ये पहला सीजन है. लखनऊ ने मिनी निलामी में 16 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करते हुए पूरन को अपने साथ जोड़ा था. लखनऊ से पहले निकोलस पूरन हैदराबाद में थे और इस टीम के लिए उन्होंने IPL 2022 खेला. 2019 से लेकर 2021 तक वो पंजाब किंग्स का हिस्सा था. IPL के 47 मैचों में पूरन ने 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर- IPL 2023 के दौरान रोहित शर्मा छोड़ देंगे मुंबई इंडियंस का साथ! इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी

Nicholas Pooran LSG IPL 2023