Rohit Sharma: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने में अब सिर्फ 1 दिन का ही समय शेष है, 2 सितंबर को श्रीलंका में दोनों टीमें लगभग 10 महीने के बाद आमने-सामने होने वाली है। वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिहाज से एशिया कप में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन करना अनिवार्य है।
लेकिन इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं। जिसमें से सबसे बड़ी चुनौती अपने सबसे धाकड़ 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना है। इस बीच एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी इस समय एशिया कप 2023 का हिस्सा है, जिसे चाह कर भी रोहित शर्मा प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं कर पाएंगे।
इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई Rohit Sharma की टेंशन
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में खिलाड़ियों की चोट से परेशान है, हाल ही में आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद रोहित शर्मा को अच्छी खबर तो मिली है। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की चोट ने टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा दी है। उन्हें एशिया कप 2023 की टीम में चुना तो गया लेकिन हेडकोच राहुल द्रविड़ ये ऐलान कर चुके हैं कि केएल राहुल शुरुआती 2 मैचों का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय बल्लेबाज को एक और चोट उभर आई है, जिसके कारण उन्हें खेल से फिलहाल दूर रखा जाएगा।
पहले 2 मैच से बाहर केएल राहुल
राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका रवाना होने से पहले प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया था कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं बल्लेबाज फिलहाल टीम के साथ श्रीलंका भी रवाना नहीं हुआ है।
बकौल हेडकोच केएल राहुल के फिटनेस का जायजा 4 सितंबर को लिया जाएगा इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि उन्हें टीम में शामिल करना है या नहीं। इस बीच केएल राहुल को आखिरकार किस चोट से जूझना पड़ रहा है, इसका खुलासा अभी आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - एमएस धोनी की देन हैं विराट कोहली, टीम इंडिया के इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी, कह डाली ऐसी बात
टीम इंडिया को क्यों है केएल राहुल की जरूरत
मिडल ऑर्डर में केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे बड़े स्तम्भ है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर-5 पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। कील राहुल ने अबतक वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 18 पारियों में 53 की शानदार औसत के साथ 742 रन बनाए हैं, जिसमें 7 फिफ्टी और 1 शतक भी शामिल है। वनडे प्रारूप में केएल राहुल का सर्वाधिक निजी स्कोर भी नंबर-5 पर खेलते हुए ही आया है। लिहाजा उनका चोटिल होना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।
यह भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर नन्हे फैन को एमएस धोनी ने दिया अनोखा तोहफा, गिफ्ट देख झूम उठी बच्ची, मस्ती का VIDEO वायरल