IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

author-image
CAH Cricket
New Update
IPL 2025 में गड़बड़ा सकता है KKR का मामला, नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हर किसी को बीसीसीआई की तरफ से रीटेंशन पॉलिसी का इंतजार है। मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस बार मुश्किलों का पहाड़ खड़ा होता नजर आ रहा है।

कोलकाता की टीम में कई ऐसे बड़ा नाम हैं जिन्हें केकेआर जाने नहीं देना चाहेगी। लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) रीटेंशन पॉलिसी के तहत केवल कुछ खिलाड़ियों को ही टीम में रखने की अनुमती मिलेगी। बाकि सभी किलाड़ी होने वाले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। 

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को रौंदकर इतिहास लिखेगा भारत, ऐसा कारनामा करने वाला बनेगा पहला देश

IPL 2025 के लिए क्या होगी रीटेंशन पॉलिसी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है उससे पहले बीसीसीआई की तरफ से रीटेंशन पॉलिसी की घोषणा करनी है। खबरों की मानें तो हर टीम को 5-5 खिलाड़ियों को रीटेन करने का मौका दिया जाएगा।

जिसमें से 3 खिलाड़ी भारतीय हो सकते हैं तो वहीं दो खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं। मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जिन्हें वो अपनी टीम से खोना नहीं चाहेगी। लेकिन नियमों के चलते उन्हें केवल 5 खिलाड़ियों को ही रीटेन करने की अनुमति दी जाएगी। 

IPL 2025 में KKR से होगी दिग्गज खिलाड़ियों की विदाई

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैम्पियन है लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस बार नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत टीम से कई खिलाड़ियों की विदाई हो सकती है। केकेआर के पास आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, शाकिब अल हसन, रहमानउल्लाह गुरबाज और फिल साल्ट जैसे शानदार विदेशी खिलाड़ी हैं।

लेकिन इनमें से दो ही खिलाड़ियों को टीम में रखा जा सकता है तो ऐसे में आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को टीम में रखा जा सकता है। बाकि खिलाड़ियों को एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में उतरना होगा। 

ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं रीटेन 

चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रीटेन जरूर करेगी। उनके साथ रिंकू सिंह को भी टीम रीटेन करने पर जरूर विचार करेगी। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिंकू ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है। इनके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी टीम मैनेजमेंट रीटेन करने पर विचार कर सकता है। पिछले सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

यह भी पढ़िए- वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से मोड़ा मुंह, अब राजनीतिक दंगल में आजमाएंगे किस्मत, कांग्रेस से मिलाएंगे हाथ

shreyas iyer Kolkata Knight Riders IPL 2025 Mega auction