बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर होंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Published - 23 Sep 2025, 03:33 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:36 PM

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीम के बीच अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है। पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली इन दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जल्द टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है, और इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो सकती है।

वेस्टइंडीज के साथ दो मैच खेलने को तैयार टीम इंडिया

भारतीय टीम की बात की जाए तो एशिया कप खत्म होने के ठीक बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से घर में अभियान की शुरूआत करेगी। पहला टेस्ट मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो वो दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Shreyas Iyer होंगे वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा?

2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी हो सकती है। श्रेयस फिलहाल भारत की दो फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला था।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। लेकिन अब उनकी भारत की टेस्ट टीम में भी वापसी होने वाली है जो उनके लिए बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ-करुण OUT, देवदत्त-ध्रुव IN... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम आई सामने

लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं Shreyas Iyer

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शानदार अंदाज में शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद उनका टेस्ट करियर उस तरह से परवान नहीं चढ़ सका जिस तरीके से हर किसी ने उम्मीद की थी। श्रेयस लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे और उन्हें 2024 में टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

श्रेयस अय्यर ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेला था। उसके बाद से लगातार टीम में कमबैक करने का प्रयास कर रहे थे और अब उनकी वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकती है।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होती है तो जाहिर तौर पर किसी न किसी खिलाड़ी पर गाज करना पक्का है। ऐसे में कौन होगा वो क्रिकेटर आपके मन भी सवाल चल रहा होता, तो हम प्रीडिक्शन के तौर पर देखे तो करुण नायर का पत्ता कट सकता है। करुण नायर की जगह अय्यर की वेस्टइंडीज के खिलाफ एंट्री हो सकती है।

करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। लेकिन उनका प्रदर्शन इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा, यही वजह है कि अब उन्हें घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलेगा और उनकी जगह श्रेयस अय्यर टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

श्रेयस अय्यर का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट खेले हैं। जिसकी 24 पारियों में उनके बल्ले से 811 रन निकले। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 36.86 का है।

यह भी पढ़ें : उधर पाकिस्तान ने एशिया कप में की भारत के जीत की कम्प्लेन, इधर टीम इंडिया को ICC ने सुनाई बड़ी सजा

Tagged:

indian cricket team shreyas iyer IND vs WI karun nair cricket news India vs West Indies

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 3 दिसंबर 2021 को टेस्ट डेब्यू किया था।

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था।