वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब Sanath Jayasuriya को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच

Sanath Jayasuriya: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो गया.  इसके बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हेड वीवीएस लक्ष्मण को बनाया गया है. वो युवा टीम इंडिया के लिए इन दनों जिम्बाब्वे में कोचिंग दे रहे हैं.

बोर्ड, अब लक्ष्मण के बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकता है. वो भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में अहम भूमिका में नज़र आ सकते हैं.

लक्ष्मण के बाद Sanath Jayasuriya को मिल सकता है ज़िम्मा

  • बीसीसीआई ने जहां एक तरफ वीवीएस लक्ष्मण को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए हेड कोच बनाया है तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)को हेड कोच बना सकती है.
  • दरअसल भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के बाद श्रीलंका रवाना होगी. जहां पर 3 मैच की वनडे और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.

28 जुलाई से होगा आगाज

  • भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत टी-20 सीरीज़ के साथ करेगी. पहला मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाना है, जबकि आखिरी टी-20 मैच 31 जुलाई को खेला जाना है.
  • वहीं वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाना है. वहीं आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.

इस वजह से बन सकते हैं कोच

  • श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों संघर्ष कर रही है. टीम का हालिया प्रदर्शन दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है. विश्व चैंपियन टीम के डाउनफॉल को देखते हुए सनथ जयसूर्या हेड कोच पद की भूमिका निभा सकते हैं.
  • सनथ ने श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उनका शुमार दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों में किया जाता है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट मैच में 40.07 की औसत के साथ 6973 रन बनाए हैं.
  • जबकि 445 मुकाबले में उन्होंने 32.36 की औसत के साथ 13430 रन बनाए हैं. वहीं 31 टी-20 मैच में पूर्व खिलाड़ी ने 23.29 की औसत के साथ 629 रनों को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे के बाद शुभमन गिल का कटेगा टीम से पत्ता, अजीत अगरकर भी नहीं डालेंगे घास, खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी

team india IND vs SL Sanath Jayasuriya SL vs IND