New Update
Zaheer Khan: टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में हेड कोच मिल गया है. जिसके बाद बीसीसीआई अन्य स्टॉफ की खोज में जुट गया है. बॉलिंग कोच लेकर काफी मथा पच्ची देखने को मिल रही है. गंभीर ने बीसीसीआई को कुछ नाम का सुझाव दिया था. लेकिन, बोर्ड ने उन्हें नकार दिया.
हालांकि, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) नाम भी रेस में आगे चल रहा था. लेकिन, बड़ा अपडेट यह सामने आया है. जहीर नहीं बल्कि 235 विकेट वाले इस गेंदबाज को भारत का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया जा सकता है.
Zaheer Khan ये खिलाड़ी बन सकता है बॉलिंग कोच
- राहुल द्रविड के बाद BCCI ने टीम इंडिया को 2 बार ICC ट्रॉफी जीताने वाले गौतम गंभीर को नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है.
- लेकिन, बॉलिंग के लिए अभी तक नाम का क्लियर नहीं किया जा चुका है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साईराज बहुतुले को नियुक्त किया गया.
- मगर, परमनेंट को बॉलिंग कोच कौन होगा? बड़ा सवाल यह है. बता दें कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) नाम आगे चल रहा है. उन्हें टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
इस खिलाड़ी का नाम भी रेस में है आगे
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नेहरा टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
- बोर्ड उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहरा अपने परिवार के साथ समय बीताना चाहते हैं.
- अगर ,आशीष नहेरा टीम इंडिया के बॉलिंग कोच नहीं बनते हैं तो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल बॉलिंग कोच बनया जा सकता है.
नेहरा आईपीएल में GT को दे चुके कॉचिंग
- इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम लीग का हिस्सा बनी. पहले ही सीजन में फ्रेंचाइजी ने आशीष नेहरा को बतौर बॉलिंग को अपने साथ जोड़ा.
- उनकी लीडरशीप में जीटी ने आईपीएल डेब्यू सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया.
- अगले साल गुजरात ने फाइनल खेला. लेकिन, चेन्नई से हार मिली. आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने अच्छा प्रदर्शन किया.