ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी 2 टेस्ट मैच छोड़कर भारत वापस आ सकते हैं विराट कोहली: रिपोर्ट्स

Published - 07 Nov 2020, 08:50 PM

खिलाड़ी

आईपीएल का जारी सीजन खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया को टेस्ट मैचों की श्रृंखला वनडे मैचों की श्रृंखला और टी-20 मैचों की श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करना है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद दुबई से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

आखिरी दो टेस्ट से बाहर हो सकते है कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी लंबा चलने वाला है। जिसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला 27 नवंबर को है, वही 19 जनवरी को टीम का यह दौरा समाप्त होगा। टीम इंडिया के आगामी दौरे के बारे में बात करें तो आगामी टेस्ट सीरीज की चर्चाएं काफी अधिक हैं। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक नजर बनाए हुए हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कैसा प्रदर्शन करेगी।

लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आती नजर आ रही है, रिपोर्ट आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो टेस्ट मैच का प्रतिनिधित्व करते नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली के टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैच से बाहर होने की वजह की बात करें तो यह कोहली के फैंस के लिए काफी बेहतरीन खबर होने वाली है।

कोहली के आखिरी 2 टेस्ट से बाहर होने की वजह

बात दरअसल ऐसी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं। जिसके कारण वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश ले सकते हैं। और ऐसे में बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से आखिरी दो टेस्ट मैच में कोहली के हटने का अनुरोध कर सकता है।

बीसीसीआई ने हमेशा माना है कि परिवार प्राथमिकता है इस मामले में अगर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश लेने का फैसला करते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो टेस्ट मैच में उपलब्ध होंगे और आखिरी दो टेस्ट मैच में हुआ टीम से बाहर रह सकते हैं।

विराट के बाहर होने के बाद कौन करेगा कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 15 जनवरी से 19 जनवरी तक खेल जाएगा। अगर विराट कोहली आखिरी 2 टेस्ट मैच से बाहर होते है तो अजिंक्य रहाणे को टीम की जिम्मेदारी मिल सकती है। अजिंक्य रहाने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान है और उन्होंने इससे पहले भी कई बार कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी की है।

Tagged:

विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम अजिंक्य राहाणे