Team India: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 26 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि एक खतरनाक खिलाड़ी की टीम में वापसी होने जा रही है जो अकेले अपने दम इंग्लिश टीम को भारी पड़ सकता है. उस खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर भारत को काफी मैच जीताए हैं. आइए रिपोर्ट में जानते हैं उस धुरंधर प्लेयर्स के बारे में...
तीसरे टेस्ट पहले Team India के बड़ी खुशखबरी
टीम इंडिया (Team India) दूसरा टेस्ट खेलने के लिए 2 फरवरी को विशाखापट्टाम के मैदान पर उतरेगी. उससे पहले स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंजरी के चलते बाहर गए. इन दोनों खिलाड़ियों ने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था उनके रिप्लेसमेंट के तौर सरफराज खान और सौरभ कुमार को स्क्वाड में शामिल किया.
लेकिन, अब बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि केएल राहुल तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के खेमे में दोबारा जुड़ सकते हैं. उन्होंने मुश्किल समय में पहले टेस्ट में 22, 86 रनों की पारी खेली थी. हालांकि अभी इसके लिए बीसीसीआई की हरी झंड़ी का इंतजार करना होगा. वहीं विराट कोहली की वापसी को लेकर अपनी अटकले बनी हुई हैं. उनकी वापसी होगी या नहीं. जिस अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी!
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को थोड़ा सफर करना पड़ सकता है. क्योंकि, विराट कोहली पहले से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं है. फॉर्म में चल रहे राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं. गिल और अय्यर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में जैसा क्रिकेट खेला है. उससे उन्होंने अपने इंटेशन साफ कर दिया है कि भारत को सीरीज आसानी जीतने नहीं देने वाले हैं.