ऋषभ पंत को लेकर आई बड़ी खबर, वेस्टइंडीज नहीं बल्कि इस घरेलू सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी
Published - 21 Sep 2025, 12:57 PM | Updated - 21 Sep 2025, 01:17 PM

Table of Contents
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा खिलाड़ी, जिसने कई बार मुश्किल हालात में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़तर्रार विकेटकीपिंग से टीम इंडिया को जीत दिलाई वह है ऋषभ पंत (Rishabh Pant)। लेकिन पिछले काफी समय से वो मैदान से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगी चोट ने उनके करियर पर बड़ा ब्रेक लगा दिया है।
तब से लेकर अब तक फैंस, साथी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट सभी उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं। हर किसी के मन में यही सवाल है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कब मैदान पर लौटेंगे? तो अब इसी से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जो फैंस के लिए चौंका देने वाला है।
Rishabh Pant की चोट और रिकवरी पर क्या है अपडेट
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को यह गंभीर चोट इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट मैच में लगी थी। बल्लेबाजी के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी और बाद में रिपोर्ट्स में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इसके बाद से ही वह मैदान से दूर हैं।
पंत की गैरमौजूदगी का असर भारतीय टीम पर साफ देखा गया। उनकी विकेटकीपिंग से लेकर निडर बल्लेबाजी तक, टीम को हर फॉर्मेट में उनकी कमी खली। खासकर टेस्ट क्रिकेट में, जहां वह कई बार कठिन परिस्थितियों में मैच को पलट चुके हैं।
15 सितंबर को पंत बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) पहुंचे थे, जहां उनकी विस्तृत मेडिकल जांच की गई। जांच के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से रिहैब की शुरुआत की। शुरुआत में उन्हें वॉकिंग बूट्स पहनना पड़ा ताकि फ्रैक्चर वाले हिस्से को सहारा मिल सके और हड्डी तेजी से जुड़ सके।
अब डॉक्टर और फिजियो उन्हें धीरे-धीरे पैरों पर दबाव डालने और ट्रेनिंग बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। शुरुआती संकेत सकारात्मक रहे हैं और टीम का मेडिकल स्टाफ उनकी रिकवरी से संतुष्ट है।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर होंगे Rishabh Pant
भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलने उतरेगी। लेकिन इस सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का खेलना लगभग नामुमकिन है। टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि उन्हें फिटनेस हासिल करने में अभी कम से कम तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा।
इतना ही नहीं, 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज में भी पंत की उपलब्धता को लेकर संशय है। इस फॉर्मेट में वैसे भी केएल राहुल टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद माने जाते हैं, जबकि पंत को दूसरी पसंद के रूप में देखा जाता है। ऐसे में पंत का इन दोनों सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
इसका सीधा असर टीम की रणनीति पर पड़ेगा। टेस्ट क्रिकेट में पंत जैसा मैच-विनर विकेटकीपर न होना टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। वहीं लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भी उनकी फुर्तीली विकेटकीपिंग और तेजी से रन बनाने की क्षमता की कमी महसूस होगी। खबर है कि वो इसके बाद होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में खेलते नजर आएंगे।
इस सीरीज में होगी पंत की वापसी
फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी का रास्ता नवंबर से खुल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में दोबारा मैदान पर उतर सकते हैं। यही वह सीरीज है, जिसे उनकी आधिकारिक वापसी माना जा रहा है।
हालांकि सबकुछ इतना आसान भी नहीं है। दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पैर में सूजन बढ़ गई थी, जिससे रिकवरी प्रक्रिया थोड़ी धीमी हो गई और यह भी बताया कि अभी वापसी होने में कुछ समय का वक़्त और लग सकता है। इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की निगाहें अब इसी सीरीज पर टिक गई हैं।
फिलहाल पंत नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं। फिजियो और ट्रेनिंग स्टाफ उनके वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं, ताकि नवंबर तक वह पूरी तरह से फिट हो सकें।
पंत की गैरमौजूदगी में किसे मिलेगा मौका?
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को नए चेहरों पर भरोसा करना होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की पूरी संभावना है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
इसके अलावा दूसरी पसंद के तौर पर ईशान किशन की वापसी भी हो सकती है। हालांकि, पंत जैसा अनुभव और दबाव झेलने की क्षमता इन दोनों खिलाड़ियों में तो नहीं है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में अगर ईशान को मौका मिलता है, तो उनसे उम्मीद की जाएगी कि वो पंत की कमी को पूरा करेंगे।
टीम मैनेजमेंट मानता है कि पंत की जगह भरना आसान नहीं है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को कई बार हार के मुंह से जीत दिलाई है। साथ ही उपकप्तान की भूमिका में उन्होंने शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया है। यही वजह है कि उनकी फिटनेस को लेकर लगातार नजर रखी जा रही है।
🚨 RISHABH PANT IS COMING 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 20, 2025
- Rishabh Pant set to return in the home series against South Africa. (Abhishek Tripathi/Dainik Jagran). pic.twitter.com/P4omz7Y0to
ये भी पढ़े : नए BCCI अध्यक्ष के नाम का हुआ ऐलान, इस 45 साल के गुमनाम खिलाड़ी को सौंपी जा रही रोजर बिन्नी की कुर्सी
Tagged:
indian cricket team IND VS SA rishabh pant Rishabh Pant News India vs West Indies Rishabh Pant injury update