एशिया कप टीम घोषणा के बाद भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी ने टीम बदलने का बनाया मन
Published - 26 Aug 2025, 10:18 AM | Updated - 26 Aug 2025, 10:43 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 10 सितंबर से यूएई के साथ करेगी, लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. एक खिलाड़ी ने बोर्ड से टीम बदलने की मांग की है. वह दूसरी टीम से खेलना चाहते हैं. जहां उनके कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावनाए हैं. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में.....
Asia Cup 2025 से पहले ये खिलाड़ी बदलना चाहता है टीम
एसीसी (ACC) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की पूरी तैयारी कर ली है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान तो शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुने गए हैं.
वहीं इस बीच एक खबर सामने आई है कि भारतीय खिलाड़ी ने दूसरी टीम से खेलने का मन बना लिया है. जिसके लिए बोर्ड से एनओसी (NOC) लेने की मांग भी कर दी है. दरअसल हम बात करे रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जो आगामी घरलू सीजन से पहले आंध्रा की टीम से अपना नाता तोड़ना चाहते हैं.
बता दें कि साल 2024 में हनुमा विहार के टीम के रिश्ते अच्छे नहीं रहे. दोनों के बीच अनबन की खबरे सामने आई थी. उसके बाद उन्हें राजनीतिक हस्तक्षेप के बादविवादास्पद तरीके से कप्तानी से हटा दिया गया था.
Hanuma Vihari Opts for NOC From Andhra; Set to Switch State Ahead of Domestic Season
— Times of Sports (@timesofsports) August 25, 2025
Read: https://t.co/RgkulM9KeA#HanumaVihari #Cricketnews
इस टीम का थाम सकते हैं हाथ
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) घरेलू सीजन से के शुरु होने से पहले टीम बदलना चाहते हैं. राज्य बदलने का फैसला करते हुए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) से एनओसी मांगी है. हनुमा विहारी आंध्रा की टीम को छोड़कर त्रिपुरा की टीम से जुड़ना चाहते हैं.
वह त्रिपुरा की टीम के अधिकारियों के टच में थे. विहारी ने कहा कि "मैं बदलाव के बारे में सोच रहा था. त्रिपुरा काफी समय से मुझसे पूछ रहा था". वहीं त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि वह इस टीम से जुड़ सकते हैं और उन्हें कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावनाएं हैं.
आंध्रा के लिए खेल चुके हैं 44 मैच
घरेलू क्रिकेट में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के प्रदर्शन की बात करे तो उनके आंकड़े कमाल के हैं. वह अभी तक 131 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, लेकिन इसमें से आंध्रा के लिए 44 मुकाबले में अपनी सेवाएं दी है. इस दौरान विहारी ने 44.97 की औसत से 3013 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है.
हनुमा विहारी 3 साल से नहीं टीम का हिस्सा
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले, लेकिनस विहारी ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसके बाद भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.
ऐसे में हनुमा विहारी की पूरी को कोशिश रहेगी 28 सितंबर से शुरु हो रहे घरेलू सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश की जाए. इस समय भारती टीम के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. हनुमा विहारी डोमेस्टिक में रन बनाते हैं तो उनके लिए 3 साल बाद भारतीय टीम के दरवाजे खुल सकते हैं.
यह भी पढ़े: Asia Cup 2025 स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दिग्गज ने छोड़ा साथ
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर