IND vs BAN: 625 दिन बाद मैदान पर लौटा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 47 गेंदों में मचाई ऐसी तबाही, सजदे में झुकी दुनिया
IND vs BAN: 625 दिन बाद मैदान पर लौटा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर, 47 गेंदों में मचाई ऐसी तबाही, सजदे में झुकी दुनिया

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का सभी भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है। 19 सितंबर को 42 दिन के लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया के क्रिकेटर एक्शन में नजर आने वाले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की चर्चा तो होगी ही, लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को लेकर भी माहौल गरम हो चुका है जो 625 दिन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर तबाही मचा चुका है।

IND vs BAN टेस्ट से पहले मिली खुशखबरी

  • यहां बात बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत की हो रही है।
  • दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी की ओर से खेल रहे पंत ने बीते शनिवार को एक बार फिर साबित कर दिखाया कि मौजूदा समय में वो दुनिया के सबसे तगड़े लाल गेंद के बल्लेबाज है।
  • शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया-ए के खिलाफ ऋषभ पंत ने सिर्फ 34 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • उन्होंने अपनी पूरी पारी में 47 गेंदों का सामना कर 61 रन बनाए, उनकी पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

यह भी पढ़ें – शुभमन गिल के फ्लॉप प्रदर्शन ने खोले इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे, अजीत अगरकर जल्द देंगे मौका

WTC में साबित होंगे मैच विनर

  • ऋषभ पंत की वापसी भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी राहत की बात है।
  • आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनकी कमी टीम इंडिया को खूब खली थी।
  • क्योंकि 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को रिप्लेस करने के लिए केएस भरत को आजमाया गया लेकिन उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।
  • ऐसे में अब ऋषभ पंत की गजब फॉर्म वापस आने के बाद एक विकेटकीपर के साथ ही मिडल ऑर्डर का धाकड़ बल्लेबाज भी मिल चुका है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत क्यों जरूरी

  • गौरतलब है कि अगले 1 साल में भारतीय क्रिकेट टीम 16 टेस्ट मैच खेलने वाली है।
  • 2 टेस्ट तो बांग्लादेश के खिलाफ ही है, फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी 5-5 टेस्ट मैच खेलने वाली है।
  • इन दोनों सीरीज में ऋषभ पंत का होना किसी वरदान से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि विदेशी सरजमीं पर उनसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाला भारतीय विकेटकीपर अबतक नहीं आया है।
  • गाबा की ऐतिहासिक जीत तो कोई कैसे ही भूल सकता है। जब पंत ने अपने दम पर भारत को विजयी बनाया था।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने वाले 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, KKR और MI के खिलाड़ियों का दबदबा, CSK के नजरंदाज