फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अफ्रीका ODI से पहले हार्दिक पांड्या को टीम में मिली जगह, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Published - 26 Nov 2025, 09:28 AM | Updated - 26 Nov 2025, 09:30 AM

Hardik Pandya

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में हिस्सा लेगी। चोटिल शुभमन गिल की अनुपस्थिति में इस सीरीज़ में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे।

सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है , दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम में वापसी कर चुके हैं और वे इस बार एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की जगह लेने वाले हैं।

वनडे सीरीज से पहले Hardik Pandya की हुई टीम में वापसी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली हैं , वही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, खबर है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ज़रिए दोबारा मैदान पर उतरने वाले हैं। माना जा रहा है कि भारत के इस अहम घरेलू टूर्नामेंट में हार्दिक बड़ौदा टीम के लिए अधिकतर मैचों में उपलब्ध रहेंगे।

बड़ौदा के कोच मुकुंद परमस ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हार्दिक (Hardik Pandya) ग्रुप स्टेज के अधिकतर मुकाबलों में हिस्सा लेकर अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे, ताकि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए चयन का मजबूत दावा पेश कर सकें।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है, जहां बड़ौदा अपनी पहली भिड़ंत बंगाल से करेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शुरुआत से ही मैदान पर उतरते हैं या फिर अगले मैचों में दिखाई देंगे।

हार्दिक पांड्या को मिलेगा बड़ा मौका

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है, जहां बड़ौदा अपना पहला मुकाबला बंगाल के खिलाफ खेलेगा। इसी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वापसी होने की उम्मीद है, और माना जा रहा है कि वे शुरुआत से ही एक्शन में नज़र आ सकते हैं।

टीम मैनेजमेंट के अनुसार, इस बार बड़ौदा के ऑलराउंडर शुभम शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में हार्दिक की वापसी की उम्मीद

हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी मैच 26 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और चोट लगने के कारण बाहर हो गए। यही नहीं, वह 28 सितंबर के फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे।

इसके बाद माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया दौरे के वनडे या फिर उससे बाद की टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं, लेकिन फिटनेस पूरी न होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हुआ।

बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हार्दिक के दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद थी, पर उन्हें उस स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया।

ये भी पढ़े : अफगानिस्तान और श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल की वापसी, अय्यर-करुण को भी मौका

Tagged:

hardik pandya IND VS SA Syed Mushtaq Ali Trophy Baroda Team
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी।

Hardik Pandya सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा (Baroda) टीम से खेलेंगे।