बाबर फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पड़ोसियों ने बल्लेबाज को एशिया कप टीम में किया शामिल
Published - 24 Aug 2025, 12:42 PM | Updated - 24 Aug 2025, 12:51 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मैच पर सभी उत्साहित हैं। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एशिया कप की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन पाक स्क्वाड से पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम गायब है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) की स्क्वाड में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को स्थान नहीं मिला है। लेकिन अब बाबर एशिया कप में खेलते नजर आएंगे। पड़ोसी मुल्क ने अपनी टीम में बाबर को बतौर उप-कप्तान शामिल किया है। वो टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे।
Asia Cup 2025 में हुई बाबर की एंट्री
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को उनकी स्लो बैटिंग के चलते बोर्ड ने स्थान नहीं दिया है। लेकिन अब बाबर की टूर्नामेंट में एंट्री होने वाली है। लेकिन यहां पर पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम की बात नहीं हो रही है। बल्कि यहां पर हम हांगकांग चीन टीम के उप-कप्तान बाबर हयात के बारे में बात कर रहे हैं। एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग चीन की ओर से कुल 20 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान किया गया है
इस टीम में बाबर हयात को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। 33 साल के बाबर हयात ने अपने देश के लिए 22 वनडे और 95 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे में 784 और टी-20 में 2216 रन बना चुके हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी और टी-20 में दो सेंचुरी और 12 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं। अब वो टीम के उप-कप्तान चुने गए हैं। वो अपनी टीम के अहम खिलाड़ी हैं।
पांचवी बार हांगकांग टीम लेगी Asia Cup 2025 में हिस्सा
हांगकांग चीन की ओर से यासिम मुर्तजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हांगकांग टीम एशिया कप में अब तक कुल 4 बार पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। इस बार टीम एशिया कप में पांचवीं बार हिस्सा लेने वाली है। इससे पहले टीम ने साल 2004, 2008, 2018 और 2022 में इस टूर्नामेंट में भाग लिया है। बताते चलें, भारत में खेल चुके अंशुमान रथ को भी इस स्क्वाड में स्थान मिला है। हांगकांग ने एसीसी प्रीमियर कप 2024 के जरिये एशिया कप 2025 में अपनी जगह पक्की की थी।
क्या भारत के साथ होगा हांगकांग चीन का मुकाबला?
टीम के कोच कौशल सिल्वा ने टीम को लेकर कहा कि एशिया कप में हांगकांग की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। एशिया कप में हांगकांग अपना पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हांगकांग टीम एशिया कप में ग्रुप बी का हिस्सा है। इसी के चलते टीम का मुकाबला भारत के साथ लीग स्टेज पर नहीं होगा।
Asia Cup 2025 के लिए हांगकांग चीन का स्क्वाड-
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद।
Asia Cup 2025 में हांगकांग चीन के लीग मैच-
मैच | तारीख | |
पहला मैच | हांगकांग चीन बनाम अफगानिस्तान | 9 सितंबर |
दूसरा मैच | हांगकांग चीन बनाम बांग्लादेश | 11 सितंबर |
तीसरा मैच | हांगकांग चीन बनाम श्रीलंका | 15 सितंबर |
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर