एशिया कप 2025 से पहले बड़ी खबर, ध्रुव जुरेल और कुलदीप का कटा टीम से पत्ता, इन 2 खिलाड़ियों ने स्क्वॉड में किया रिप्लेस

Published - 04 Sep 2025, 01:34 PM | Updated - 04 Sep 2025, 01:50 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का पत्ता टीम से साफ हो गया है। इससे पहले 19 अगस्त को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था।

तब कुलदीप यादव को 15 खिलाड़ियों के दल में शामिल किया गया था, तो ध्रुव जुरेल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया था। मगर अब टूर्नामेंट से पहले ही ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह दो नए प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

Asia Cup 2025 से पहले ध्रुव जुरेल-कुलदीप यादव टीम से कटा पत्ता

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है। चार सितंबर से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत हो चुकी है। इसमें पहला मुकाबला साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरे मैच में सेंट्रल जोन की टीम वेस्ट जोन से भिड़ रही है।

मगर इसमें सेंट्रल जोन को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के कप्तान ध्रुव जुरेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने भी सेमीफाइनल से पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया है। इन दोनों प्लेयर्स के जाने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं।

कमर की चोट से जूझ रहे हैं जुरेल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन का कप्तान बनाया गया था। लेकिन, वह फिलहाल कमर की चोट से जूझ रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह सेमीफाइनल मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।

उनकी जगह अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है, जबकि रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले सेंट्रल जोन ने पाटीदार की कप्तानी में नॉर्थ ईस्ट जोन को क्वार्टर फाइनल में हराया था। जबकि दूसरे मैच में भी सेंट्रल जोन ने अपनी पकड़ को मजबूत बना ली है और वेस्ट जोन को बैकफुट पर धकेल दिया है।

कुलदीप यादव हुए दलीप ट्रॉफी से बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव सेंट्रल जोन के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलते नजर आए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत था। कुलदीप ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेले एकमात्र मैच की पहली पारी में 20 ओवर की गेंदबाजी की थी। लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

इसके बाद दूसरी पारी में कुलदीप ने 12 ओवर डाले, लेकिन यहां भी उनका विकटों का कॉलम खाली रहा। हालांकि, कुलदीप का सेमीफाइनल मैच से बाहर होने का कारण उनका यह प्रदर्शन नहीं बल्कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) है, क्योंकि इस बाएं हाथ के स्टार स्पिनर को एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम में शामिल किया गया है।

जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम 4 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भर सकती है, ताकि वह आगामी टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सके।

सूर्या (कप्तान), तिलक, रिंकू, हर्षित बाहर.... एशिया कप 2025 में 10 सितंबर को इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

इन दो खिलाड़ियों को किया शामिल

सेंट्रल जोन को दो बड़े झटके लगने के बाद उन्होंने इसकी भरपाई करने के लिए दो युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के बाहर होने के बाद उनकी जगह अक्षय वाडकर को दल में शामिल किया है।

31 साल के अक्षर विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। जबकि कुलदीप यादव के बाहर होने के बाद भी टीम में हर्ष दुबे और मानव सुथार के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर्स शामिल हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है।

सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन की प्लेइंग इलेवन

रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़, यश ठाकुर।

एशिया कप 2025 में भारत के ओपनिंग जोड़ी का हुआ ऐलान, बचपन के इन 2 लंगोटिया यार को सौंपी गई जिम्मेदारी

Tagged:

kuldeep yadav Dhruv Jurel cricket news Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नहीं, एशिया कप टीम से वह बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि वे दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए हैं।

ध्रुव जुरेल कमर में चोट के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए हैं।

ध्रुव जुरेल की जगह अक्षय वाडकर को टीम में शामिल किया गया है, और रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है।