WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान
Published - 29 Jul 2023, 02:17 PM

Table of Contents
WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मैच आज यानि 29 जुलाई को बारबडोस में खेला जा रहा है, वहीं इस मुकाबले के बीच क्रिकेट फैंस को मायूस कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. हालांकि एशेज की इस ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया है. इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि इस एशेज के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
WI vs IND सीरीज के बीच आई बड़ी खबर
इस एशेज सीरीज (Ashes Series) का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. हालांकि ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच के बाद खबर आई कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में अब उन्होंने खुद अपने संन्यास को लेकर चल रही खबरों पर बड़ा बयान दिया है.
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह पांचवें एशेज टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहते हैं। क्योंकि अभी वह अपनी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. उन्होंने इस एशेज सीरीज में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं, लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की.
जेम्स एंडरसन ने कहा
एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें टेस्ट के दौरान जेम्स एंडरसन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने खराब गेंदबाजी की या मेरी गति कम हुई है. मुझे अब भी लगता है कि मैं इस टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं। जहां तक रिटायरमेंट की बात है तो मैं इसे इतनी जल्दी नहीं लेने वाला हूं।' मैं अब बहुत कुछ दे सकता हूं. आप दुआ करते हैं कि बड़ी सीरीज में बुरा दौर न आए लेकिन मेरे साथ ऐसा हो रहा है.' खैर मेरे पास टीम के लिए कुछ करने का एक और मौका है। मैंने आज अच्छी गेंदबाजी की और कल कुछ विकेट लेने में सफल रहूंगा.
Ashes Series के बाद भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड
आपको बता दें कि एशेज सीरीज (Ashes Series)के बाद इंग्लैंड को 2024 में जनवरी में भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. उम्मीद है कि जेम्स एंडरसन उस दौरान इंग्लैंड टीम का हिस्सा होंगे. जेम्स एंडरसन के अब तक के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. इंग्लैंड के 40 वर्षीय दिग्गज ने अब तक 179 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 685 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकोनॉमी 2.79 है. खास बात यह है कि जिमी ने 3 बार 10 विकेट लिए हैं, जबकि 32 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर