गंभीर के कोच बनते ही जहीर खान की चमकी किस्मत, BCCI ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, जल्द इस दिग्गज को करेंगे रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बन जाने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को मुख्य कोच का पद सौंपने की खबर दी।

इसके बाद अब एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि टीम इंडिया के दो दिग्गजों की किस्मत चमकने वाली है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने कोचिंग स्टाफ में जहीर खान समेत एक और खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला किया है।

Gautam Gambhir ने जहीर खान को दी बड़ी जिम्मेदारी!

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभालने के बाद कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव होने वाले हैं। बॉलिंग कोच से लेकर फील्डिंग कोच तक बीसीसीआई नए नियुक्त कर सकता है।
  • हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर (अपने सपोर्टिंग स्टाफ का खुद चयन करना चाहते हैं। यह जिम्मेदारी हासिल करने से पहले ही उन्होंने बीसीसीआई के सामने यह शर्त रख दी थी कि वह सपोर्टिंग स्टाफ खुद चुनेंगे।
  • भारतीय बोर्ड ने भी उनकी इस कंडीशन को हरी झंडी दिखा दी थी। इस कड़ी में अब बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि बीसीसीआई और गौतम गंभीर अपने नए बॉलिंग कोच की तलाश में हैं।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • अभी तक तो किसी दिग्गज का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन पूर्व गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी को टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के रूप में देखा जा रहा है।
  • एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जहीर खान और बालाजी अगले भारतीय गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई के रडार में हैं। जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि गौतम गंभीर इन दोनों में से किसको अपनी टीम में जोड़ेंगे।
  • टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जहीर खान का करियर शानदार रहा है। उन्होंने कुल 309 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान वह 610 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

कौन बन सकता है टीम इंडिया का बॉलिंग कोच?

  • वहीं, बात की जाए लक्ष्मीपति बालाजी की तो उनका क्रिकेट करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा है। उन्होंने आठ तीसत मैच की 15 पारियों में कुल 27 विकेट झटकी।
  • 30 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं। पांच टी20 मैच में वह महज 10 सफलताएं ही हासिल कर पाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह एक ही फाइव विकेट हॉल पूरा कर सके।
  • अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि लक्ष्मीपति और जहीर खान में से कौन टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने का प्रबल दावेदार है? इन दोनों में से किस खिलाड़ी का इस पद के लिए चयन होगा?

इस दिग्गज पर जता सकते हैं Gautam Gambhir भरोसा

  • गौरतलब है कि जहीर खान पहले भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2017 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें गेंदबाजी सलाहकार के रूप में चुना था।
  • ऐसे में एक बार फिर बीसीसीआई जहीर खान को अपने कोचिंग स्टाफ में जगह दे सकती है। अगर वो ये जिम्मेदारी संभालते हैं तो पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस करेंगे, जो द्रविड़ की कोचिंग में इस भूमिका को निभा रहे था। इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और जहीर खान के बीच काफ अच्छे ताल्लुकात हैं।
  • दोनों ने लंबे समय तक एक-साथ खेला और वर्ल्ड कप के कई सीजन में एक साथ हिस्सा भी लिया है। इसलिए जहीर खान बॉलिंग कोच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अचानक आई बुरी खबर, अब 40 दिन तक कोई मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जीना होगा बिना क्रिकेट

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से खत्म हुआ द्रविड़ का राज, गौतम गंभीर ने संभाली कुर्सी, बोले- अब मैं पूरी ताकत लगा दूंगा लेकिन..

Gautam Gambhir bcci zaheer khan indian cricket team laxmipati balaji