RCB: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसी क्रम में आरसीबी ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस सीजन में उन्होंने एक फ्लॉप खिलाड़ी को रिटेन किया है, जिसका प्रदर्शन पिछले सीजन में बेहद निराशाजनक रहा था. लेकिन टीम ने एक बार फिर इस पर भरोसा जताया है.
RCB ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया
दरअसल, आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी (RCB)ने एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को रिटेन किया है. आपको बता दें कि दिनेश ने आईपीएल 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने निचले क्रम में आकर तेज गति से रन बनाय और साथ ही फिनिशर की भूमिका निभाई . इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने वह उन्होंने ख़राब प्रदर्शन किया.
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
उम्मीद थी कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल 2023 में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा. लेकिन उन्होंने इन सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उनकी वजह से आरसीबी (RCB) का प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में उम्मीद थी कि टीम उन्हें आईपीएल 2024 में बाहर कर सकती है. लेकिन बैंगलोर ने ऐसा नहीं किया. टीम ने उन्हें रिटेन किया है. आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें तो विकेटकीपर ने इस सीजन 13 मैचों में केवल 140 रन बनाए, उनका औसत 11.66 और स्ट्राइक रेट 134.61 रहा।
ये है RCB की रिलीज और रिटेंशन की लिस्ट
इसके अलावा आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी (RCB) द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर पूरी टीम को बदलने का फैसला किया है और वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड समेत कुल 11 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, कप्तान फाफ डु प्लेसिस वाली कोर टीम को बरकरार रखा है।
RCB के रिटेन खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भांडगे, मयंक डागर, वसंत विजय कुमार, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज। रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।
RCB ने जारी किए खिलाड़ी: वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव
ये भी पढ़ें :पैसों की कंगाली की वजह से बल्लेबाज से गेंदबाज बना ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में डेब्यू के लिए करने पड़े ऐसे काम