IPL और BBL जैसी बड़ी लीग जल्द होंगी बंद! सौरव गांगुली के इस दावे ने मचाई सनसनी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
 IPL और BBL जैसी बड़ी लीग जल्द होंगी बंद! सौरव गांगुली के इस दावे ने मचाई सनसनी

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने हर देश में खेली जा घरेलू टी20 लीग पर बड़ी प्रतिक्रिया देखकर सनसनी मचा दी है. आईपीएल की तर्ज पर लगभग हर देश में घरेलू टी20 लीग खेली जा रही है.

चाहें वह ऑस्ट्रेलिया की BBL या फिर बांग्लादेश देश की BPL लीग हो. गांगुली का मानना कि भविष्य में कुछ टी20 लीग बंद हो जाएंगी. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लग सकता है. जबकि कुछ फैंस सहमती जताते हुए नजर आ सकते हैं.

Sourav Ganguly ने कहा भविष्य में ये टी20 लीग हो सकती है बंद

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

विश्व क्रिकेट में घरेलू टी20 लीग ने लगभग हर देश में अपने पैर पसार लिए हैं. जिसकी वजह से खिलाड़ियों ने नेशनल टीम की जगह टी20 लीगों को महत्व देना शुरू कर दिया है. क्योकि इस में पैसा और शौहरत दोने मिलते हैं. वहीं आईपीएल की तर्ज पर लगभग हर देश में टी20 लीग का आयोजन करना शुरू कर दिया है.

हाल ही में साउथ अफ्रीका में टी20 लीग का पहला सीजन खेले गया. वहीं दुबई में इंटरनेशनल टी20 की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष का मानना कि यह लीग ज्यादा लंबी नहीं चल पाएंगी. जिसमें केवल कुछ टी20 लीग ही बचेंगी. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस मामले पर स्पोर्टस्टार के एक कार्यक्रम में अपनी राय रखते हुए कहा,

 'हम दुनिया भर में हो रही लीग के बारे में बात करते रहते हैं. आईपीएल बिल्कुल अलग तरह की लीग है. ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग भी अच्छा कर रही है और इसी तरह ब्रिटेन में द हंड्रेड ने अच्छा किया.

दक्षिण अफ्रीका लीग भी अच्छा कर रही है. ये सभी लीग उन देशों में हो रही है जहां क्रिकेट लोकप्रिय है. मेरा मानना है कि आने वाले चार पांच साल में कुछ ही लीग बची रहेंगी और मुझे पता है कि वे कौन सी होंगी.'

''खिलाड़ी हर टी20 लीग में खेलना चाहते हैं''

IPL 2023

बदलते क्रिकेट के दौर में खिलाड़ियों का खेलने का अंदाज भी बदला है. जब से टी20 घरेलू लीग आया है. तब से बल्लेबाजों ने चौथे गियर में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. उनका यह अंदाज फैंस को खूब भाता है. यही कारण की फैंस मंहगा टिकट खरीदकर मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं. जिसके लिए खिलाड़ी भी एक देश से दूसरे देश की लीगों के साथ खेलने के लिए उत्साहिक रहते हैं. जिस पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आगे कहा,

 'फिलहाल हर खिलाड़ी नई लीग से जुड़ना चाहता है लेकिन आने वाले समय में उन्हें पता चल जायेगा कि कौन सी महत्वपूर्ण है. ऐसे में देश के लिए खेलने को लीग क्रिकेट पर तरजीह दी जायेगी.'

यह भी पढ़े; “इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी”, अश्विन की कामयाबी देख हरभजन सिंह को लगी मिर्ची! तो फैंस ने लगा डाली क्लास

Sourav Ganguly ipl BBL BPL