टीम इंडिया में आया बड़ा भूचाल, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले एक साथ इन 4 दिग्गज स्पिनर्स ने किया संन्यास का ऐलान

Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से टी20 सीरीज जीतने के साथ ही ये 4 दिग्गज स्पिन गेंदबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। ये खबर फैंस के लिए....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
indian spinners

Team India: जोहानिसबर्ग के ऐतिहासिक वांडरर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को 135 रनों से जीतने के साथ ही भारत ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत को मिली इस ऐतिहासिक जीत में युवा स्पिनर्स का बोलबाला रहा। इसी के साथ अब टीम इंडिया के 4 दिग्गज स्पिनर ऐसे हैं तो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 

जल्द संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ये 4 दिग्गज भारतीय स्पिनर 

1. रविचंद्रन अश्विन

ashwin

पिछले काफी समय से भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लीजेंड गेंदबाज आर अश्विन (R Ashiwn) के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ये चर्चाएं और भी तेज हो गई थी। रिपोर्ट्स की माने तो अश्विन बीजीटी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बता दें कि उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 536 टेस्ट, 156 वनडे और 72 टी20 विकेट चटकाए हैं। 

2.अमित मिश्रा 

mishra

लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी संन्यास की दहलीज पर खड़े हैं। उनकी आईपीएल में भी खेलने की संभावना कम है। वह आखिरी बार 2017 में टीम इंडिया के लिए खेले थे। 41 वर्षीय अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 156 विकेट चटकाए है।

3. पीयूष चावला 

piyush

अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले भारतीय गेंदबाज पीयूष यावला (Piyush Chawla) भी किसी भी समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। उनके सामने बढ़ती उम्र और फिटनेस बड़ी समस्या है, जिसके चलते उनकी टीम में वापसी मुश्किल है। पीयूष ने भारत के लिए 3 टेस्ट. 25 वऩडे और 7 टी20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 7, 32 और 4 विकेट दर्ज हैं। 

4. युजवेंद्र चहल

chahal

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें पिछले एक साल से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) और आने वाली कई बड़ी सीरीज के लिए चहल के नाम की कोई चर्चा नहीं है।

ऐसे में वह जल्द ही रिटायरमेंट को लेकर फैसला ले सकते हैं। चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं जिसमे चहल के नाम 121 और 96 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4.... पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई अंग्रेजों से वसूला दुगुना लगान, मात्र 39 गेंदों पर 178 रन बनाकर हिलाई दुनिया

r ashwin team india Yuzvendra Chahal ind vs aus