बोर्ड का बड़ा फैसला, सौरव गांगुली को बनाया टीम का नया हेड कोच

Published - 24 Aug 2025, 05:24 PM | Updated - 24 Aug 2025, 05:44 PM

Sourav Ganguly 3

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम है. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को शिखर पर पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. वहीं गागुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

वहीं अब सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें टीम ने हेड कोच के रूप में नियुक्त कर लिया है. अब गांगुली मैदान पर नए रोल और नई भूमिका में नजर आएंगे.

सौरव गांगुली ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- इस वजह विदेश में खूब बनाएंगे रन

Sourav Ganguly बने हेड कोच

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर एक गुड़ न्यूज़ सामने आई है. वह अफ्रीका में खेली जाने वाली साउथ अफ्रीका T20 लीग (SA20) में एक नई भूमिका में नजर आएंगे. सौरव गांगुली को चौथे सत्र के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

गांगुली किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें जोनाथन ट्रॉट की जगह नया कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि पूर्व कप्तान पिछले साल से प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) की मूल कंपनी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे थे.

बतौर हेड कोच होगा पहला कार्यकाल

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारक के लिए 300 से ज्यादा वनडे और 100 से अधिक मैच खेले हैं. इतना ही नहीं वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. लेकिन, वह फुल टाइम पहली बार हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. यह उनका SAT20 लीग में पहला कार्यकाल होगा.

क्रिकेट प्रशासन में रहते हुए उन्होंने कई बार मेंटॉर और गाइड का काम जरूर किया. वहीं साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें एडवाइज़र और डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. वहीं अब दिल्ली कैपिल्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) ने गांगुली को हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है.

खिलाड़ीभूमिकाटीमटूर्नामेंट
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)हेड कोचPretoria CapitalsSA20 2026 सीज़न

सौरव गांगुली – इंटरनेशनल करियर आँकड़े

प्रारूप (Format)मैचपारीरनऔसत (Average)शतकअर्धशतकसर्वाधिक स्कोरविकेटबेस्ट बॉलिंगकैच
टेस्ट1131887,21242.171635239323/2871
वनडे (ODI)31130011,36341.022272183*1005/16100
टी20I111515.00001501
फ़र्स्ट क्लास25415,68744.1833892391676/46168
लिस्ट-ए43715,62243.323197183*1715/16131

पिछला सीजन प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए रहा खराब

एसए20, 2024 (SA20, 2024) के तीसरे सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) का प्रदर्शन किसी बुरे सपने से कम नही था. वेन पार्नेल (Wayne Parnell) की कप्तानी में टीम ने दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया. बता दें कि प्रिटोरिया कैपिटल्स ने कुल 10 मुकबले खेले.

जिसमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली. जबकि 6 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ सबसे फिसड्डी रही और बिना प्लेऑफ खेले ही टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई.

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच Sourav Ganguly ने रची बड़ी साजिश, KKR के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को किया अपनी टीम में शामिल!

Tagged:

bcci Sourav Ganguly SA20 2025 Pretoria Capitals
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

सौरव गांगुली को SA20 लीग (दक्षिण अफ्रीका T20 लीग) की फ्रेंचाइज़ी 'Pretoria Capitals' ने हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है.

सौरव गांगुली ने जोनाथन ट्रॉट की जगह ली है।