ओवल टेस्ट से पहले बड़ा फैसला, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, बोर्ड ने पोस्ट कर दी जानकारी
Published - 30 Jul 2025, 03:47 PM | Updated - 30 Jul 2025, 04:16 PM

Table of Contents
Oval Test: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ घंटों के बाद से भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है। 31 जुलाई से ये मैच ओवल (Oval Test) के मैदान पर होने वाला है। एक तरफ भारतीय टीम को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए जीत की दरकार है, तो दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अगर ये मैच ड्रॉ भी करा लेती है, तो टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। ये सीरीज काफी रोमांचक मोड पर है। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं, लेकिन फिर भी सीरीज के आखिरी मैच में इसका निर्णय होगा।
लेकिन ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले ही बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है। 31 जुलाई से से मैच की शुरुआत से पहले ही टीम के हेड कोच ने इस्तीफा दे दिया है। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी सीरीज के आखिरी मैच के दौरान ही ये ऐलान हुआ है। बोर्ड ने दिग्गज को उनके सराहनीय काम के लिए धन्यवाद भी कहा है।
Oval Test से पहले हेड कोच ने दिया इस्तीफा

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 31 जुलाई से ओवल (Oval Test) के मैदान पर ये सीरीज खेली जानी है। लेकिन इससे पहले ही दिग्गज ने हेड कोच पद को छोड़ दिया है। यहां पर हम भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की नहीं, बल्कि कोलकाता टीम को 1 बार चैंपियन बनाने वाले चंद्रकांत पंडित के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने केकेआर की टीम से अलग होने का फैसला कर दिया है।
ओवल टेस्ट (Oval Test) के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'चंद्रकांत पंडित अब नए अवसर तलाशना चाहते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी नहीं रखेंगे। हम उनके अमूल्य योगदान के लिए आभारी हैं, जिसमें 2024 में TATA IPL खिताब जीतना और एक मजबूत टीम बनाना शामिल है। उनका नेतृत्व और अनुशासन टीम पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ गया है. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'
KKR के दिग्गज कोच कहे जाते हैं चंद्रकांत पंडित
कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच के तौर पर चंद्रकांत पंडित दिग्गज कोच रहे हैं। उनकी कोचिंग में केकेआर टीम ने काफी शानदार परफॉर्म किया है। उनकी कोचिंग में टीम ने 42 मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को 22 में जीत और 18 में हार मिली मिली है। दो मुकाबले बिना परिणाम वाले हो रहे हैं। साल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसमें 14 में से 5 मैच जीत सकी है।
इयोन मोर्गन बन सकते हैं हेड कोच
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर का नया हेड कोच बनाया जा सकता है। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इयोन मोर्गन अब केकेआर की कोचिंग दी जा सकती है। मार्गन केकेआर के लिए खेल भी चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अपना आखिरी सीजन भी केकेआर के लिए खेला था। उन्होंने केकेआर के लिए 83 मैचों में 1405 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 5 हाफ सेंचुरी भी बनाई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात करें, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने तीसरी ट्रॉफी साल 2024 में जीती थी। इसके बाद साल 2025 में केकेआर की कप्तानी आजिंक्य रहाणे ने की है। हालांकि, टीम के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा था। इयोन मोर्गन अब साल 2026 से टीम की कोचिंग कर सकते हैं।
We wish you the best for your future endeavours, Chandu Sir 🤗
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 29, 2025
PS: Once a Knight, always a Knight. Kolkata will always be your home 💜 pic.twitter.com/GF0LxX5fIz
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर