वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम में हुए बड़े बदलाव, RCB-KKR से खेलने वाले स्टार गेंदबाज हुए बाहर
Published - 12 Jul 2025, 05:13 PM | Updated - 12 Jul 2025, 05:21 PM

Table of Contents
West Indies T20 Series : क्रिकेट की दुनिया में बाढ़ सी आई हुई है. भारत समेत अन्य क्रिकेट टीमें एक दूसरे के साथ दो-दो हाथ कर रही है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं इस सीरीज के बाद भारत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना है.
इस बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (West Indies T20 Series) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आईपीएल 2025 में आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
West Indies T20 Series : स्क्वाड में हुआ बड़ा फेरबदल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies T20 Series) के दौरे पर है. जहां जल्द ही 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है. इस सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाड मिचेल मार्श को कप्तान के रूप में चुना गया है.
इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. लेकिन, बोर्ड ने अब दोबारा स्क्वाड में भारी फेरबदल किया है. आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के लिए खेलने वाले प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क और जेवियर बार्टलेट को चुना है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इन 2 प्लेयर्स को किया बाहर
वेस्टइंडीज ((West Indies T20 Series) के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में 2 बड़े फेरबदल किए हैं. आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले जोश हेजलवुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था. लेकिन, अब क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.
आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए हेजलवुड को रेस्ट दिया गया है. वहीं स्पेंसर जॉनसन को भी वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से आउट कर दिया गया है. बता दें कि वो पीठ इंजरी से जूझ रहे थे. लेकिन, अपनी इस इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके. जिसकी वजह से उन्हें बाहर करना पड़ा. बता दें कि इस साल आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा थे.
इन 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज ((West Indies T20 Series) के खिलाफ स्पेंसर जॉनसन के रिप्लेसमेंट के रूप में जेक फ्रेजर-मैकगर्क को चुना है. उनकी लंबे समय बाद कंगारू टीम में एंट्री हो गई है. वहीं जोश हेजलवुड की जगह 26 वर्षीय जेवियर बार्टलेट को स्क्वाड में सामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 11 विकेटे अपने नाम करने में सफल रहे. करीब 9 महीने बाद वापसी करने का मौका मिला है. बार्टलेट किसी भी हालात में अस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का बदला हुआ टी20 स्क्वाड : मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंग्लिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.
Tagged:
RCB kkr josh hazelwood West Indies vs Australia WI vs AUS 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर