टीम इंडिया को इस साल आईपीएल के बाद कई बड़ी सीरीज़ खेलना है. इस लिस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चौपिंयनशिप के साथ-साथ एशिया कप और आने वाला विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट शामिल है. टीम इंडिया आईपीएल के बाद तुरंत वर्ल्ड टेस्ट चौपिंयनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी. जहां टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 जून से ओवल के मैदान पर होगा.
वहीं इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडिज़ के साथ अपनी 2 टेस्ट मैच तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबला खेलते हुए नज़र आएगी. लेकिन इस दौरे से पहले टीम इंडिया (Team India Schedule) के शेड्यूल में बड़ा उलटफेर हो गया है. इसके अलावा बीसीसीआई एक और सीरीज़ खेलने का निर्णय ले सकती है.
8 की जगह 10 मुकाबला खेल सकती है टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India Schedule) को वेस्टइंडीज़ दौरे पर कुल आठ मैच खेलने थें. लेकिन क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार अब टीम इंडिया कुल आठ नहीं बल्कि दस मैच खेलते हुए नज़र आ सकती है. गौरतलब है कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने थे.
लेकिन अब सामने आई खबर के मुताबिक टीम को कुल 5 टी-20 मुकाबले खेलने पड़े सकते है. हालांकि इस मामले पर वेस्टइंडीज़ बोर्ड के अध्यक्ष की ओर से कोई बयान नही आया है. वहीं वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट का मानना है कि दोनों देशो के बीच काफी अच्छा संबध है और दोनो आने वाले विश्व कप की अहमियत को समझते हैं.
जुलाई से शुरू हो सकती है सीरीज़
बता दें कि टीम इंडिया (Team India Schedule) का वेस्टइंडीज़ दौरा 10 या 12 जुलाई से शुरू हो सकता है. वहीं इस दौरे के बाद भारतीय टीम को एशिया कप के लिए भी तैयारी करनी हैं. गौरतलब है कि एशिया कप का वेन्यू अभी आया नही है. बीसीआई एशिया कप का वेन्यू न्यूट्रल रखना चाहता है. जबकि पीसीबी एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान में करना चाहता है. इस वजह से एशिया कप का शेड्यूल आने में समय लग रहा है.
टीम इंडिया का शेड्यूल
गौरतलब की भारतीय टीम (Team India Schedule) जून में WTC का फाइनल खेलेगी इसके बाद श्रीलंका और आफगानिस्तान के साथ सीरीज़ खेलते हुए नज़र आ सकती है , जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज़ खेलेगी. वहीं भारत को अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया घर मे ही विश्व कप की तैयारी करेगी.