एशिया कप 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस दिन इतने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

Published - 30 Aug 2025, 03:40 PM | Updated - 30 Aug 2025, 04:25 PM

Big Change In The Schedule Of Asia Cup 2025 Now The Tournament Will Start At This Time On This Day

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित इस महाकुंभ में इस बार कुल 8 टीमें भाग लेने वाली हैं, जिसमें ओमान और हांगकांग की दो टीमें भी शामिल हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को रोमांचक और टी20 विश्व कप 2026 की नजदीकी को देखते हुए एसीसी द्वारा यह फैसला लिया गया है।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं, 10 सितंबर को भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

लेकिन उससे पहले ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल में बड़ा बदलाव आया है, जहां पर यह मुकाबले शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले थे, तो अब मैच शुरू होने के समय में बदलाव किया गया है।

पहले इस वक्त शुरू होने वाले थे मुकाबले

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना था, जबकि पहले इस मैच को शुरू करने का समय भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे तय किया गया था। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ती गर्मी के कारण इसके समय में बदलाव किया गया है।

अब इस टूर्नामेंट के सभी मैच 7:30 बजे शुरू नहीं होंगे। बता दें कि, इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें आठ टीम भाग ले रही हैं। इन आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप में भी बांटा गया है। जबकि भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर सेम ग्रुप में रखा है।

क्या होगा Asia Cup 2025 का नया समय?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन उससे पहले ही इस टूर्नामेंट के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 की शुरुआत अब 7:30 की जगह 8 बजे से हो सकती है।

यह फैसला संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ती गर्मी के कारण लिया जा सकता है, ताकि मैच शुरू होने तक गर्मी का प्रकोप थोड़ा शांत हो सके, और खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते समय ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

हालांकि, इसको लेकर अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन गर्म कंडीशन के चलते मैच का समय 7:30 बजे से 8 बजे शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि, यह समय भारतीय समयानुसार है।

8:30 बजे शुरू हो रही है ट्राई सीरीज

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। खास बात यह है कि इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से शुरू हो रहे हैं, जबकि टॉस का समय 8:00 बजे से हैं। इस सीरीज को मद्देनजर रखते हुए ही एशिया कप 2025 के शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस त्रिकोणीय श्रृंखला के सभी मुकाबले इसी समय शुरू हो रहे हैं।

एशिया कप खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकते है ये 5 खिलाड़ी, उम्र अब नहीं दे रही इन्हें आगे खेलने की इजाजत

Asia Cup 2025 में तापमान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारत के लीग चरण मुकाबलों के समय तापमान कितना रह सकता है? भारत का पहला मैच 10 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेला जाएगा।

तब अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच वाले दिन अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है। इस दिन खिलाड़ियों को मैदान पर थोड़ा बेहतर महसूस हो सकता है, और ओमान वाले दिन भी तापमान इतना ही रहने की उम्मीद है।

एशिया कप 2025 फाइनल में आई बारिश, तो ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा, इस टीम को दे दी जायेगी जीत की ट्रॉफी

Tagged:

team india india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Asia Cup Schedule
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय समयानुसार, मैचों का नया संभावित समय रात 8 बजे से है।

संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ती गर्मी के कारण खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मैच का समय बदला जा रहा है।

नहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा अभी तक समय में बदलाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।