ऑस्ट्रेलिया का अहम खिलाड़ी पहले टेस्ट से हुआ बाहर, 4 साल बाद टीम में वापस लौटा यह ऑलराउंडर
Published - 14 Dec 2020, 06:30 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना टीम की बड़ी चुनौती बनी हुई है। पहले टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर चोटिल हुए और अब तेज गेंदबाज सीन एबॉट और विल पुकोवस्की चोटिल हो गए। सीन एबॉट की जगह टीम में मोइजेस हेनरिक्स को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लगातार हो रहे है चोटिल
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके है। पिछले कुछ दिनों में चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, मिच स्टार्क, जोश हेजलवुड, एरॉन फिंच, मोइजेस हेनरिक्स, विल पुकोवस्की, कैमरून ग्रीन, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉन्वे, सीन एबॉट पिछले एक महीने में किसी न किसी कारण चोटिल हो चुके हैं।
हालांकि ज्यादातर खिलाड़ी अपनी चोट से उबर चुके है, लेकिन वार्नर अभी भी चोटिल है जिसकी वजह से उन्हे पहले टेस्ट मैच से बाहर रखा गया है। वार्नर की जगह टीम में मार्कस हैरिस और हेनरिक्स टीम में विल पुकोवस्की की जगह आए हैं। हालांकि हेनरिक्स सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल है।
4 साल बाद टीम में वापसी
33 साल के मोइजेस हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार 2016 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। मोइजेस हेनरिक्स अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले, अगर उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 23.43 की औसत से 164 रन बनाए। 81 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
हेनरिक्स ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन दिन में ज्वॉइन करेंगे, वह सीधे एडिलेड पहुचेंगे। वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेले थे। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वनडे सीरीज में वह बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
वनडे सीरीज में हेनरिक्स का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उन्हे 2 मैचों में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने 5.12 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 1 विकेट झटके। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने दोनों मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या पहले मैच में उन्हे टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।