एशिया कप टीम घोषणा के बाद भारतीय बोर्ड में बड़ा बदलाव, रातोंरात इस दिग्गज का कटा पत्ता

Published - 29 Aug 2025, 12:17 PM | Updated - 29 Aug 2025, 12:31 PM

team India , Asia Cup 2025 , Sourav Ganguly , Roger Binny

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल मच गई है। हालाँकि, शुक्र है कि यह उथल-पुथल खिलाड़ियों को लेकर नहीं, बल्कि बोर्ड को लेकर ही है। जी हाँ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अचानक एक बड़ा बदलाव हुआ है। एक दिग्गज को अचानक हटा दिया गया है, अब यह दिग्गज कौन है, आइए आपको बताते हैं।

Asia Cup 2025 से पहले बीसीसीआई में बड़ा बदलाव

मालूम हो कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी हैं। उन्होंने 2022 में सौरव गांगुली के बाद यह ज़िम्मेदारी संभाली थी। लेकिन पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बिन्नी को इस पद से हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

पिछले कुछ समय से बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत राजीव शुक्ला ने अगले चुनावों तक कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। यह बड़ा बदलाव 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले महत्वपूर्ण एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले हुआ है।

राजीव शुक्ला ने कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार संभाला

राजीव शुक्ला ने हाल ही में हुई मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष पद की कमान संभाली है। दैनिक जागरण ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को शुक्ला की अगुवाई में बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की एक बैठक हुई, जिसमें स्पॉन्सर मुख्य मुद्दा रहा।

बैठक में ड्रीम11 के अनुबंध की हालिया समाप्ति और अगले ढाई साल के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश पर चर्चा हुई। एशिया कप (Asia Cup 2025) शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में समय पर नया स्पॉन्सर ढूंढना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

ड्रीम 11 पर लगा प्रतिबंध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने एक नया कानून, "ऑनलाइन गेमिंग का प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025" पारित किया है। इस कानून के तहत, फैंटेसी स्पोर्ट्स सहित सभी रियल पैसे वाले ऑनलाइन गेम (रियल-मनी गेमिंग) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस कानून के लागू होने के बाद, ड्रीम11 और माय11सर्कल जैसी कंपनियों ने अपनी "रियल मनी गेमिंग" सेवाएँ बंद करने की घोषणा की है। चूँकि ड्रीम11 का मुख्य व्यवसाय इसी पर आधारित था, इसलिए अब उनके लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को स्पॉन्सर करना संभव नहीं है। यह घटना एशिया कप (Asia Cup 2025)से पहले हुई है, जिसके कारण बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की तलाश में है।

ये भी पढिए : एशिया कप से पहले रोजर बिन्नी से छीनी गद्दी, इस दिग्गज को बनाया नया प्रेसीडेंट

बीसीसीआई एशिया कप 2025 से पहले नए प्रायोजक की तलाश में

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "हमारे पास दो हफ़्ते भी नहीं बचे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नया टेंडर जारी करने, कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी करने और तकनीकी पहलुओं से निपटने में समय लगेगा।

जहाँ तक सिर्फ़ एशिया कप (Asia Cup 2025)के लिए अल्पकालिक प्रायोजक की बात है, हम उस दिशा में नहीं जा रहे हैं। हमारा ध्यान अगले ढाई साल, यानी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2027 वनडे विश्व कप तक के लिए प्रायोजक पाने पर है।"

चुनाव पुरानी प्रक्रिया के अनुसार ही होंगे

इसके अलावा, एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम (एनजीसीए) संसद में पारित हो चुका है। लेकिन अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कानून को औपचारिक रूप से लागू होने में चार से पाँच महीने और लग सकते हैं, यानी चुनाव स्थगित नहीं किए जा सकते।

ऐसे में बीसीसीआई को वार्षिक आम बैठक और चुनाव कराने होंगे। फ़िलहाल, ये चुनाव लोढ़ा समिति के अनुसार ही होंगे। उम्मीद है कि जब तक नया कानून लागू नहीं हो जाता, तब तक चुनाव भी पुराने नियमों के तहत ही होंगे। खेल मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि सभी चुनाव पुराने संविधान के अनुसार ही होंगे।

उम्र को लेकर नए और पुराने कानून में अंतर

गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल संचालन अधिनियम के अनुसार, कार्यकारी समिति के सदस्य की अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए। हालाँकि, इसमें एक महत्वपूर्ण प्रावधान यह भी है कि 75 वर्ष तक पदाधिकारी चुने जा सकते हैं। लेकिन लोढ़ा समिति में इसमें कोई छूट नहीं है।

ये भी पढिए : एशिया कप शुरू होने से पहले राशिद खान को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरे टूर्नामेंट से कटा पत्ता

Tagged:

team india Sourav Ganguly Roger Binny Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

बीसीसीआई फिलहाल नए स्पॉन्सर की तलाश में है। बोर्ड एशिया कप के लिए किसी अल्पकालिक (short-term) स्पॉन्सर की तलाश नहीं कर रहा है, बल्कि उसका ध्यान अगले ढाई साल यानी 2027 वनडे विश्व कप तक के लिए एक दीर्घकालिक (long-term) स्पॉन्सर ढूंढने पर है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को अगले चुनाव तक के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।