रोहित शर्मा की हुई बेइज्जती, तो खतरे में सिराज की बादशाहत, वनडे रैंकिंग में फिर हुआ टीम इंडिया का बुरा हाल
Published - 27 Sep 2023, 10:30 AM

Table of Contents
ODI Rankings: विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले आईसीसी ने अपनी ओडिआई रैंकिंग्स जारी की है. ओडिआई रैंकिंग्स (ODI Rankings) में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. बल्लेबाज़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने बाज़ी मारी है तो गेंदबाज़ीं में भारतीय खिलाड़ी का जलवा कायम है. वहीं ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के खिलाड़ी का नाम है. हालांकि ओडिआई रैंकिंग्स में रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को बड़ा नुकसान हुआ है.
बाबर आज़म नंबर-1 पर काबिज़
ओडीआई रैंकिंग्स (ODI Rankings)में बाबर आज़म आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर 1 पर काबिज़ हैं. उनके पास 847 रैंकिंग्स है. वहीं दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक तो दूसरे मैच में 104 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में वह दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. उनके पास 847 अंक हैं. वह सिर्फ 10 अंक दूर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन हैं.
उनके पास 743 अंक हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर आयरलैंड के हैरी टैक्टर के पास 729 अंक, जबकि पांचवें नबंर पर इमाम-उल-हक हैं. उनके पास 728 अंक हैं. वहीं टॉप 10 की लिस्ट से रोहित शर्मा को बाहर होना पड़ा है. वह 10वें नंबर पर थे लेकिन अब वह 11वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज का जलवा
ओडीआई रैंकिंग्स (ODI Rankings)में मोहम्मद सिराज इस वक्त 680 रेटिंग के साथ 1 नंबर पर विराजमान है. उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट हासिल किया था. वह 9 नंबर से सीधा नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. दूसरे नंबर पर जोश हेज़लवुड 669 रेटिंग के साथ काबिज़ हैं. तीसरे नंबर पर मुजीब-उर- रहमान हैं. उनके पास 657 अंक हैं.
इसके अलावा 4 नंबर पर 655 अंक के साथ राशिद खान का नाम है. वहीं 5वें नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं, जिनके पास 654 अंक हैं. गेंदबाज़ी विभाग में कुलदीप यादव को झटका लगा है. वह इससे पहले 9 नंबर पर थे, लेकिन नई अपडेट में वह 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैच की सीरीज़ में वह 2 मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे. इस वजह से उनको नुकसान हुआ है.
ऑलराउंडर्स में शाकिब अल-हसन ने गाड़ा झंडा
ओडीआई रैंकिंग्स (ODI Rankings) में शाकिब-अल-हसन पहले नंबर पर है. उनके पास 349 अंक हैं. वहीं मोहम्मद नबी 302 अंक के साथ दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर सिकंदर रज़ा है, जिनके पास 287 अंक हैं. 4 नंबर पर राशिद खान हैं उनके पास 259 अंक हैं. इसके अलावा 5 नंबर पर असद वाला हैं, जिनके पास 248 अंक हैं. हालांकि ऑलराउंडर्स की टॉप 10 लिस्ट केवल हार्दिक पांड्या ही एकमात्र भारतीय हैं. वह 7 नंबर पर 233 अंक के साथ विराजमान हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : वर्ल्ड कप से 8 दिन पहले श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह