टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए दो यंग खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान
Published - 11 Oct 2025, 12:22 PM | Updated - 11 Oct 2025, 12:27 PM

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और T20 सीरीज खेलने जाना है।
ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में बड़ा बदलाव हो सकता है। टीम का उप कप्तान बदल सकता है। चलिए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कब सीरीज खेलेगी Team India?
भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम (Team India) को घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के मैदान पर 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का उप कप्तान कौन होगा इसमें बड़ा बदलाव हो सकता है और एक यंग खिलाड़ी को उप कप्तानी सौंपी जा सकती है।
शुभ्मन गिल होंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान की बात की जाए तो शुभमन गिल सीरीज में भी टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। बतौर कप्तान गिल का प्रदर्शन अभी काफी शानदार चल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई. और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़े हुए हैं। ऐसे में वह टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर था ये खिलाड़ी, गंभीर ने बना कर रख दिया सिर्फ 'WATER BOY'
ऋषभ पंत करेंगे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में टीम की उप कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम के उप कप्तान की बात की जाए तो ऋषभ पंत टीम की उप कप्तानी करते नजर आएंगे। पंत को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की टेस्ट टीम का नया उप कप्तान बनाया गया था। इस सीरीज में उन्होंने जमकर रन बनाए थे।
ऋषभ पंत की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पंत चोट की वजह से दौरे से बाहर हो गए थे। इसी वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं है। उनके स्थान पर रविंद्र जडेजा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के स्थान पर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की उप कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब ऋषभ पंत टीम में वापस लौट आएंगे तो जडेजा को उप कप्तानी से हटा दिया जाएगा और ऋषभ पंत ही टीम की उप कप्तानी करेंगे।
कैसा है ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3427 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक और 8 शतक निकले हैं। इसी शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें : IND-W vs AUS-W 13th Match Prediction in Hindi: बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल, कितने बनेंगे रन? जानें पूरी रिपोर्ट
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।