एशिया कप 2025 से पहले टीम को तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

Published - 29 Aug 2025, 10:33 AM | Updated - 29 Aug 2025, 10:39 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। जबकि एक साल बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 9 सितंबर से अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप (Asia Cup 2025) के 19वें संस्करण का उद्घाटन मैच खेला जाएगा। जहां एक तरफ जोरो-शोरो से एशिया कप (Asia Cup 2025) की तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ टीम को बड़ा झटका भी लगा है। एक स्टार खिलाड़ी अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

Asia Cup 2025 से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग खेली जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान पर लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन उनकी टीम के स्टार लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

राशिद ने इस सीजन ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए छह मैचों में 12 सफलताएं अर्जित की थीं। छह में से पांच मुकाबलों में राशिद का इनविंसिबल्स की जीत में काफी अहम योगदान रहा था, लेकिन फाइनल, मैच से पहले यूं अचानक बार होने से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस वजह से राशिद ने उठाया बड़ा कदम

राशिद खान ने द हंड्रेड लीग 2025 के फाइनल से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण उनकी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं हैं, जिसकी वजह से उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है। अब फाइनल मैच के लिए राशिद इनविंसिबल्स टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दे कि, राशिद ने यह फैसला संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से खेली जाने वाली ट्राई सीरीज के चलते लिया है।

यह त्रिकोणीय श्रृंखला अफगानिस्तान, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेली जाएगी, जो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बड़ी तैयारी मानी जा रही है। यही कारण है कि राशिद भी इस सीरीज के मुकाबलों को मिस नहीं करना चाहेंगे। त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच 29 अगस्त (शुक्रवार) को अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

एशिया कप खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये भारतीय खिलाड़ी, साथी खिलाड़ी देंगे खास विदाई

एडम जम्पा लेंगे राशिद की जगह

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के द हंड्रेड लीग से बाहर होने के बाद उनकी जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा को शामिल किया गया है। जम्पा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में स्थित न्यू साउथ वेल्स में अपने घर पर हैं।

वह सिर्फ एक मुकाबला खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से 17 हजार किलोमीटर दूर इंग्लैंड जाएंगे, जहां उन्हें सिर्फ 20 गेंदों की गेंदबाजी करनी होगी। खास बात यह है कि जम्पा को ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड का सफर तय करने में भी 20 घंटे से अधिक का समय लगने वाला है। हालांकि, जम्पा के लिए यह मैच काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है, क्योंकि उनपर फाइनल मैच में गेंदबाजी का अतिरिक्त दबाव होगा।

त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए पूरा शेड्यूल

मैच नंबरतारीखटीमेंसमय (IST)
मैच 129 अगस्तअफगानिस्तान बनाम पाकिस्तानरात 8:30 बजे
मैच 230 अगस्तयूएई बनाम पाकिस्तानरात 8:30 बजे
मैच 31 सितंबरयूएई बनाम अफगानिस्तानरात 8:30 बजे
मैच 42 सितंबरपाकिस्तान बनाम अफगानिस्तानरात 8:30 बजे
मैच 54 सितंबरपाकिस्तान बनाम यूएईरात 8:30 बजे
मैच 65 सितंबरअफगानिस्तान बनाम यूएईरात 8:30 बजे
फाइनल7 सितंबरTBC बनाम TBCरात 8:30 बजे

एशिया कप में विदेशी टीम की कप्तानी करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को ही देगा कांटे की टक्कर

Tagged:

rashid khan Adam Zampa Asia Cup 2025 The Hundred Men's Final
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

नौ सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाएगा।

राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान हैं, और विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में उनकी गिनती होती है।

द हंड्रेड लीग 2025 का फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। ओवल इनविंसिबल्स पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। ओवल का सामना 30 अगस्त को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के साथ होगा।