टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका, गिल समेत ये 4 खिलाड़ी चोट के चलते अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर
Published - 17 Nov 2025, 09:52 AM | Updated - 17 Nov 2025, 10:07 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है, जिसमें मेजबान टीम के हाथों 30 रनों से शर्मनाक हार लगी। अब भारतीय टीम (Team India) को 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेलना है।
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज से पहले टीम को 4 बड़े झटके लग गए हैं। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
गिल समेत 4 खिलाड़ी अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले हुए Team India से बाहर
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस वनडे सीरीज से पहले ही भारतीय टीम (Team India) को लगातार 4 बड़े झटके लग रहे हैं।
टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। अब उनका इस वनडे सीरीज में खेल पाना भी काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में खिंचाव की शिकायत महसूस हुई और उसके बाद वह रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गए।
हार्दिक-श्रेयस अय्यर भी चोट की वजह से हैं बाहर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस वक्त चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लगी थी, उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में वह नहीं खेल सके थे। फिलहाल हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनके इस सीरीज में खेलने की संभावनाएं भी काफी कम दिखाई दे रही है।
इसके अलावा भारत (Team India) की वनडे टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे और अभी तक वह फिट नहीं हो पाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज तक भी उनका फिट हो पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है, ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह साई सुदर्शन को टीम में मौका दिया जा सकता है। टेस्ट के बाद भारतीय चयनकर्ता उन्हें इस फॉर्मेट में भी आजमाना चाहेंगे।
चोट की वजह से 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं रजत पाटीदार
भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार भी इस वक्त चोटिल चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल रहे हैं। इंडिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे। उसके बाद से यह कहा जा रहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए लगभग चार महीने लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पंत, साई, केएल, सिराज....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।