भारतीय टीम को तगड़ा झटका, ओवल टेस्ट से अचानक बाहर हुआ सबसे अहम खिलाड़ी
Published - 01 Aug 2025, 03:40 PM | Updated - 01 Aug 2025, 04:21 PM

Table of Contents
Team India: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया फिलहाल दबाव में नजर आ रही है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की बल्लेबाज़ी पहले दिन पूरी तरह लड़खड़ा गई. जहां एक ओर करुण नायर ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, वहीं बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके.
दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 204 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. अब शुक्रवार को जब दोनों टीमें दूसरे दिन के खेल के लिए मैदान में उतरने वाली हैं, उससे पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. टीम (Team India) का एक प्रमुख खिलाड़ी ओवल टेस्ट से बाहर हो चुका है.
Team India को लगा झटका
ओवल में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए और टीम ने 100 रन के भीतर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए. हालांकि, मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर ने संभलकर खेलते हुए अर्धशतक जमाया और टीम का स्कोर 204 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं, अब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते ओवल टेस्ट से बाहर हो गया है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) August 1, 2025
Jasprit Bumrah released from Team India for fifth Test.
Details 🔽 #TeamIndia | #ENGvINDhttps://t.co/nqyHlIp6fZ
स्टार खिलाड़ी हुआ Team India से बाहर
दरअसल, भारतीय बोर्ड क्रिकेट ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज करने की घोषणा की. वर्कलोड मैनजेमेंट के तहत उन्हें ओवल टेस्ट में आराम दिया गया था. लेकिन अब ने बीसीसआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर उनके बाहर होने की जानकारी दी है.
अब टीम के साथ ओवल टेस्ट के लिए ट्रैवल नहीं करेंगे और जल्द ही स्वदेश लौट सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से अब तक उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे, जो वह खेल चुके हैं.
ओवल टेस्ट के लिए Team India में इस खिलाड़ी की हुई एंट्री
गौरतलब यह है कि ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को मौका दिया गया है. हालांकि, पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है. लेकिन टीम प्रबंधन ने आकाश दीप पर भरोसा जताया, जिन्होंने हाल के मुकाबलों में शानदार लय दिखाई है.
खासतौर पर एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने अपनी सटीक और धारदार गेंदबाज़ी से इंग्लिश बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया था और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब एक बार फिर टीम इंडिया को उम्मीद है कि आकाश दीप इस निर्णायक मुकाबले में भी वैसी ही मैच विनिंग परफॉर्मेंस देंगे और गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती प्रदान करेंगे.
- भारत दबाव में, बल्लेबाज़ी रही फीकी: ओवल टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 100 रन के भीतर ही तीन विकेट गिर गए. करुण नायर (नाबाद 52) की पारी से टीम किसी तरह 204/6 तक पहुंची.
- जसप्रीत बुमराह हुए बाहर: BCCI ने दूसरे दिन के खेल से पहले प्रेस रिलीज जारी कर पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वे टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे और जल्द ही भारत लौट सकते हैं.
- बुमराह की जगह आकाश दीप को मिला मौका: प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है. जबकि पहले अटकलें थी कि अर्शदीप सिंह उन रिप्लेस कर सकते हैं.
ओवल टेस्ट के लिए अपडेटेड Team India
शुभमन गिल (सी), केएल राहुल (वीसी), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच टीम को लगा 440 का झटका, सबसे सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर