IPL 2023 का 8 वां मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा था. राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. पंजाब किंग्स की दूसरे मैच में ये लगातार दूसरी जीत थी जबकि राजस्थान (Rajasthan Royals) की दूसरे मैच में पहली हार. मैच के बाद राजस्थान की हार से ज्यादा उसकी बैटिंग लाइन अप पर चर्चा हो रही है.
राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग लाइनअप चर्चा में क्यों?
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जब बैटिंग करने आई तो यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर आर अश्विन थे. ओपनर के तौर पर अश्विन को देखते ही राजस्थान के फैंस के साथ साथ आम क्रिकेट फैंस चौंक गए राजस्थान ने ये कौन सा फैसला लिया है. बटलर (Jos Buttler) की जगह अश्विन कैसे ले सकते हैं. इस निराशा को अश्विन ने और बढ़ा दिया जब वे 4 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बटलर की जगह अश्विन को भेजने के फैसले का कारण बताया है?
संजू ने बटलर पर दी बड़ी अपडेट
कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया है कि, जोस बटलर प्रभसिमरन सिंह का कैच लेते हुए इंजर्ड हो गए थे. कैच लेने के दौरान उनकी उंगलियों में चोट लगी थी और पारी शुरु होने के समय वे दर्द से जूझ रहे थे इसलिए उन्हें ओपनिंग न भेजकर आर अश्विन को भेजने का फैसला किया. खैर, सैमसन ने बटलर (Jos Buttler) के ओपनिंग न करने का कारण तो बता दिया लेकिन सवाल उठता है कि ओपनिंग के लिए अगर बटलर की जगह अश्विन क्यों. राजस्थान में खुद संजू सहित कई बड़े खिलाड़ी हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं.
अगले मैच से बाहर हो सकते हैं बटलर
प्रभसिमरन सिंह का कैच बटलर (Jos Buttler) के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए भारी पड़ सकता है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जोस बटलर की उंगली में चोट है और उन्हें कई टाके लगे हैं. इस वजह से 8 अप्रैल को गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच में बटलर बाहर रह सकते हैं.' टाइम्स ऑफ इंडिया की ये रिपोर्ट राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और उनके फैंस के लिए काफी निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें- IPL 2023: लाइव कमेंट्री के दौरान ही वीरेंद्र सहवाग ने कर दी हरभजन सिंह की फजीहत, मुंह छिपाते फिरे भज्जी